टीम इंडिया के कप्तान रोहित शर्मा ने अफगानिस्तान के खिलाफ तीसरे और आखिरी टी20 मुकाबले में 121 रनों का ताबड़तोड़ पारी खेली. उन्होंने दिखा दिया कि अब भी उनमें काफी दम है. पहले दो मुकाबले में फ्लॉप होने के बाद रोहित की इस पारी ने उनके आलोचकों का मुंह बंद कर दिया है. रोहित के बल्ले से शानदार प्रदर्शन ने कई लोगों को चुप करा दिया जो उनकी बल्लेबाजी और कप्तानी पर हमेशा सवाल उठाते रहते हैं. बुधवार को बेंगलुरु में सिर्फ रोहित की बल्लेबाजी ही नहीं बल्कि उनकी कप्तानी भी शानदार रही. भारत के पूर्व क्रिकेटर रोहन गावस्कर ने रोहित के नेतृत्व के बारे में बोलते हुए कहा कि रोहित की नेतृत्व शैली ही उनके पहले के कप्तान विराट कोहली और एमएस धोनी की तुलना में अधिक जीत प्रतिशत का कारण है. रोहित की कप्तानी में भारत ने कई रोमांचक मुकाबले जीते हैं. अफगानिस्तान के खिलाफ भी दूसरे पावर प्ले में फैसला हुआ.
कप्तानी में रोहित करते हैं कमाल
रोहन गावस्कर ने क्रिकबज पर बातचीत में कहा कि यह वास्तव में वह प्रारूप है जहां आपके कप्तानी कौशल का परीक्षण किया जाता है. यदि उसके पास एमएस धोनी और विराट कोहली की तुलना में जीत का प्रतिशत अधिक है, तो यह बताता है कि वह कितना अच्छा कप्तान है. मुझे इस पारी के बारे में वास्तव में जो पसंद आया वह यह है कि आम तौर पर आप कहते हैं अब टी20 में खेल शुरू से ही आक्रामक होना चाहिए. लेकिन रोहित शर्मा और रिंकू सिंह दोनों ने उस समय अपनी क्रिकेटिंग बुद्धि का इस्तेमाल किया जब भारत 22-4 पर था.
Also Read: IND vs AFG: भारत-अफगानिस्तान मैच में ‘सुपर’ रोमांच, बिश्नोई बने हीरो, देखें एक-एक गेंद का क्लाइमैक्स
रिंकू और रोहित ने दिमाग से खेला
रोहन ने आगे कहा कि रोहित और रिंकू ने यही दिमाग लगाया होगा कि हम बाद में रन बना सकते हैं लेकिन आइए अब बस थोड़ा समय लेकर खेलें. रोहित की मानसिकता पर प्रकाश डालते हुए गावस्कर ने कहा कि भारत के कप्तान और रिंकू सिंह ने 22 रन पर 4 विकेट गंवाने के बाद खुद को समय दिया. भारत ने 200 रन का आंकड़ा पार किया. उन्होंने कहा कि अगर हम यहां एक या दो विकेट खो देते हैं तो हम 70 रन या फिर 90 रन पर ऑल आउट हो सकते थे.
दूसरे सुपर ओवर में हुआ मैच का फैसला
दोनों ने फैसला किया कि आइए खुद को थोड़ा समय दें. जैसे-जैसे पारी आगे बढ़ेगी हमारे पास इसकी भरपाई करने की क्षमता है. उन्होंने ऐसा किया भी और आखिरी पांच ओवर में 100 रन बनाना एक बानगी है. भारत बनाम अफगानिस्तान तीसरे और अंतिम टी20 मैच के विजेता का फैसला बेंगलुरु में एक नहीं बल्कि दो सुपर ओवरों के जरिए किया गया. भारत ने दूसरे सुपर ओवर में दो विकेट चटकाकर जीत दर्ज की.
Also Read: IND vs AFG: रोहित शर्मा ने रचा इतिहास, टी20 में ये कारनामा करने वाले बने पहले भारतीय बल्लेबाज
दोनों टीमों ने बनाए थे 212-212 रन
दोनों टीमों का स्कोर 212 रन पर बराबर था जिसके बाद मुकाबला सुपर ओवर में चला गया. रोमांच कभी फीका नहीं पड़ा क्योंकि सुपर ओवर भी टाई पर समाप्त हुआ, जिससे खेल एक और सुपर ओवर में चला गया. इसके बाद रोहित शर्मा की अगुवाई वाली टीम अपने प्रतिद्वंद्वी से आगे निकल गई. कुल मिलाकर उस दिन पूरा क्रिकेट देखने को मिला और दोनों ही टीमों ने जीत के लिए अपने जज्बे को पूरा प्रदर्शन किया.