देवघर : अयोध्या में श्रीराम मंदिर में सोमवार 22 जनवरी को श्रीराम लला के बाल विग्रह के प्राण प्रतिष्ठा कार्यक्रम को लेकर पूरे देश में हर्ष और उल्लास का माहौल बना हुआ है. बाबा नगरी में घर-घर दीपोत्सव की तैयारी चल रही है. मंदिरों में भी इस विशेष अवसर पर कई अनुष्ठान का आयोजन किया गया है. आयोजन को भव्य रूप देने के लिए आरएसएस, विहिप बजरंग दल की देवघर जिला इकाई भी पूरे जोर-शोर से जुटी हुई है. संठगन द्वारा अयोध्या से आये राम मंदिर की तस्वीर, पूजित अक्षत और पत्रक का वितरण कर अयोध्या धाम आने का निमंत्रण दिया जा रहा है. विहिप के जिला मंत्री विक्रम सिंह ने बताया, कि प्राण प्रतिष्ठा कार्यक्रम के दिन देवघर जिला के सभी मठ मंदिरों में पूजा पाठ, भजन कीर्तन, रामायण पाठ, हनुमान चालीसा पाठ किया जायेगा. इसकी तैयारी पूरी कर ली गयी है. श्री सिंह ने कहा कि, कुछ प्रमुख मंदिरों में प्राण-प्रतिष्ठा कार्यक्रम का सीधा प्रसारण एलइडी के माध्यम से होगा. बाबा बैद्यनाथ मंदिर 10,051 दीप जलाकर दीपोत्सव मनाया जायेगा. इसके अलावा सभी सनातनी परिवारों को अपने अपने घरों में भी दीपोत्सव मनाने के लिए कहा गया है.
विश्व हिंदू परिषद् बजरंग दल के सभी कार्यकर्ताओं एवं सहयोगी सनातनी सदस्यों के द्वारा सभी मठ मंदिरों की सफाई अभियान चलाया जा रहा है. संपूर्ण देवघर को श्रीराम मय कर देवघर को अयोध्या बना देना है. श्रीराम जब 14 वर्ष के वनवास से लौटे तो दीपावली मनायी गयी थी. अब 500 साल के बाद अपने घर में विराजमान होने जा रहे हैं, तो दीपावली नहीं महादीपावली मनायी जायेगी. संगठन के सभी सदस्य पूरे तन-मन-धन से भव्य कार्यक्रम की तैयारी में लगे हुए हैं, जिसमें सभी सनातनी प्रभु श्रीराम के भक्तों का भरपूर सहयोग मिल रहा है.
Also Read: देवघर : 22 जनवरी को संताल परगना के मठ-मंदिरों में आरएसएस की रहेगी विशेष व्यवस्था