रांची : एचडीएफसी बैंक में फर्जी नौकरी व लोन दिलाने के नाम पर 50-60 लोगों से 25 लाख 65 हजार 972 रुपये की ठगी मामले में सीआइडी की साइबर थाना ने एक साइबर फ्रॉड को गिरफ्तार किया है. उसका नाम विकास धर (27 वर्ष) है. वह रांची सदर थाना क्षेत्र के न्यू एचबी रोड, कोकर चौक का निवासी है. उसके पास से ठगी में उपयोग किया गया एक मोबाइल, एक सिम, दो एटीएम, एक आधार कार्ड, एक वोटर कार्ड, दो पासबुक और एक चेक-बुक बरामद किया है. इस मामले में गुमला जिले के सिसई निवासी एक व्यक्ति ने साइबर थाना में दो अगस्त 2023 को केस दर्ज कराया था.
साइबर पुलिस के अनुसार, शिकायतकर्ता को एचडीएफसी कॉरपोरेट बैंक लिमिटेड में मैनेजर के पद पर और एक अन्य व्यक्ति गौरव कुमार डे को बिजनेस मैनेजर के पद पर ज्वाइन कराया गया था. इसी तरह से आरोपियों ने कई और व्यक्तियों को खुद को एचडीएफसी बैंक का अधिकारी बताकर फर्जी नौकरी दिया. ठगी के लिए आरोपी एचडीएफसी बैंक का फर्जी ई-मेल बनाकर ज्वाइनिंग और टारगेट से संबंधित ई-मेल भेजते थे. आरोपी टारगेट के नाम पर न्यूनतम राशि 25 हजार और अधिकतम 50 हजार रुपये आमलोगों को झांसे में लेकर खाता खुलवाने व लोन दिलाने के नाम पर लेते थे. उक्त पैसों को आरोपी विभिन्न यूपीआइ-आइडी पर भेजते थे.
किसी भी अनजान व्यक्ति से नौकरी का प्रलोभन मिलने पर संबंधित प्रतिष्ठान या संस्थान जाकर भौतिक रूप से सत्यापन करना चाहिए. अनजान ई-मेल आइडी से जॉब ऑफर आने पर पहले उसकी सत्यता की जांच करें. नौकरी पाने की लालच में किसी भी अनजान व्यक्ति द्वारा दिये गये यूपीआइ आइडी अथवा बैंक खाते में पैसा जमा नहीं करें. किसी भी तरह का फ्रॉड होने पर साइबर क्राइम हेल्पलाइन नंबर 1930 और www.cybercrime.gov.in पर रिपोर्ट करें.
–नेहा बाला, डीएसपी सह थाना प्रभारी, साइबर थाना रांची