गोड्डा : रोजाना गोड्डा से सियालदह के लिए खुलने वाली ट्रेन का परिचालन 21 जनवरी को सिर्फ एक दिन के लिए दुमका के बजाय हंसडीहा-मोहनपुर लाइन से सीधे जसीडीह होते हुए सियालदह तक जाएगी. तकनीकी कारणों से रूट में बदलाव किया गया है. इसकी जानकारी रेलवे स्टेशन प्रबंधक नीतेश कुमार द्वारा दी गयी है. बताया कि उक्त रेलवे लाइन में दिन में कुछ तकनीकी कारणों के कारण रूट में बदलाव किया गया है. यह बदलाव सिर्फ एक दिन के लिए किया गया है. हालांकि शाम में दुमका होते हुए रांची जाने वाली ट्रेनें पुराने मार्ग से ही जाएगी.
गोड्डा सदर प्रखंड के पैरडीह, जमुआ तथा गोपलाडीह के ग्रामीणों ने शुक्रवार को एनएच 133 फोन लेन के निर्माण कार्य को रोक दिया है. दर्जनों की संख्या में जमा ग्रामीणों ने सड़क निर्माण कराने वाली कंपनी को निर्माण कार्य बंद करने को कहा है. ग्रामीणों की मांग है कि उनके गांव को इससे वंचित रखा जाएगा. सर्विस रोड बनाने के बजाय सीधे सड़क का निर्माण किया जाएगा. इससे पैरडीह, जमुआ, गोपलाडीह सहित कुरमन आदि के हजारों लोग इस रोड से वंचित रह जाएंगे. आक्रोशित ग्रामीणों का यह भी कहना था कि रेल मार्ग बनाने के समय भी वैकल्पिक मार्ग बनाने की मांग की गयी थी. काम भी रोका गया था, लेकिन फिर भी झांसे में रखा गया और निर्माण कार्य के बाद ग्रामीणों को ठेंगा दिखा दिया. इसलिए ग्रामीणों ने फोर लेन के निर्माण कार्य को रोक दिया. इस बार ग्रामीणों ने सड़क निर्माण करने वाली कंपनी को अल्टीमेटम देते हुए कहा कि यदि इस बार सर्विस रोड को बनाने की पहल नहीं की जाती है, तो निर्माण कार्य को रोक दिया जाएगा. बताया कि इसके लिए हजारो लोग धरना देंगे, जब तक उनकी मांगो को पूरा नहीं किया जाता. इस बाबत ग्रामीणों ने डीसी के नाम ज्ञापन भी सौंपा है. इसमें ग्रामीणों की परेशानियों को गिनाने का काम किया है.
Also Read: देवघर से गोड्डा भाया मोहनपुर चलेगी पहली पैसेंजर ट्रेन, दो घंटे में होगा सफर पूरा