गोड्डा : पथरगामा ब्लॉक परिसर स्थित पैक्स भवन में विगत 13 वर्ष पूर्व लाकर रखा गया नया मिनी राइस मिल धूल फांकता नजर आ रहा है. बता दें कि तकरीबन सात लाख की लागत वाला मिनी राइस मिल पथरगामा पैक्स भवन में रखा-रखा पुराना हो चुका है. राइस मिल के कलपुर्जों में पूरी तरह जंक लग चुका है. प्राप्त जानकारी के मुताबिक वर्ष 2011 में नया मिनी राइस मिल पथरगामा पैक्स को उपलब्ध कराया गया था, लेकिन पथरगामा पैक्स अंतर्गत राइस मिल लगाने के लिए पर्याप्त सरकारी जमीन उपलब्ध नहीं होने के कारण राइस मिल पथरगामा पैक्स भवन में ही रखा ही रह गया. तब से लेकर आज तक मिनी राइस मिल पैक्स गोदाम में ही जंक खा रहा है. यह भी बता दें कि मिनी राइस मिल लगाने के लिए मांछीटांड़ पंचायत भवन के समीप 7 कट्ठा 14 धूर सरकारी जमीन की स्वीकृति दिनांक 31 जनवरी 2012 को तत्कालीन अंचलाधिकारी पथरगामा द्वारा दी गयी थी. स्वीकृति के बाद पथरगामा पैक्स की ओर से उक्त जमीन पर 24 ट्रैक्टर मिट्टी भी गिराया गया था. इसी बीच मांछीटांड़ पंचायत के तत्कालीन मुखिया व ग्रामीणों द्वारा तत्कालीन बीडीओ को मांछीटांड़ पंचायत भवन के समीप राइस मिल नहीं लगाये जाने के बाबत आवेदन दे दिया गया, जिसमें राइस मिल के लगने से ध्वनि प्रदूषण होने की बात कही गयी थी. मामले में तत्कालीन बीडीओ द्वारा एक दिसंबर 2012 को रद्द आदेश पारित किया गया. रद्द आदेश में तत्कालीन बीडीओ द्वारा मांछीटांड़ पंचायत भवन के समीप जमीन पर राइस मिल लगने से ध्वनि प्रदूषण, प्रज्ञा केंद्र के संचालन में परेशानी, मांछीटांड़ पंचायत भवन के चाहरदीवारी निर्माण के लिए जमीन नहीं बचने के साथ-साथ राइस मिल के लिए पर्याप्त स्थल नहीं होने का जिक्र करते हुए रद्द आदेश पारित कर दिया गया. इसके बाद से दोबारा आज तक राइस मिल लगाने के लिए उपयुक्त सरकारी स्थल चिह्नित करने की पहल नहीं हो सकी है. हालांकि पुनः 15 मई 2018 को पथरगामा पैक्स की ओर से जमीन उपलब्ध कराये जाने के लिए एक बार फिर आवेदन पथरगामा के तत्कालीन अंचलाधिकारी को दिया गया था, लेकिन मामला ठंडे बस्ते में ही रह गया.
इस संबंध में पथरगामा पैक्स के सहायक प्रबंधक संजय कुमार भगत का कहना है कि पथरगामा पैक्स अंतर्गत पर्याप्त भूमि नहीं रहने के कारण मिनी राइस मिल अब तक नहीं लगाया जा सका है. कहा कि पथरगामा प्रखंड अंतर्गत अब कई पंचायतों में पैक्स खुल चुके हैं. कहा कि यदि पथरगामा पैक्स अंतर्गत पर्याप्त सरकारी भूमि उपलब्ध नहीं हो रहा है, तो मिनी राइस मिल को पंचायत के किसी अन्य पैक्स को दे दिया जाना चाहिए. इससे मिनी राइस मिल का उपयोग हो सकेगा. बताया कि इसको लेकर गोड्डा डीसीओ को अवगत कराते हुए आवेदन भी दिया गया है.
Also Read: गोड्डा : जिले में कड़ाके की ठंड जारी, 23 तक हालात में परिवर्तन नहीं