16.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

लातेहार में हाथियों ने घर ध्वस्त किया, खेतों में लगी फसल रौंदी

हाथियों ने करन सिंह के घर की चहारदीवारी को भी क्षतिग्रस्त दिया. वहां से हाथी खुंटीटोला पहुंचे. वहां बासुदेव साव के घर की चहारदीवारी क्षतिग्रस्त कर दिया

लातेहार : लातेहार के बारियातू प्रखंड में हाथियों का उत्पात थमने का नाम नहीं ले रहा है. गुरुवार की रात हाथियों ने शिबला पंचायत अंतर्गत भाटचतरा गांव में एक किसान के घर को ध्वस्त कर दिया. वहीं कई किसानों के खेतों में लगी फसलों को रौंदकर नष्ट कर दिया. किसान लुडन महतो ने बताया कि रात में चार हाथी गांव में आ धमके. हाथी मेरे खपरैल घर को ध्वस्त कर उसमें रखा धान, मक्का व चावल खा गये. साथ ही घर का सारा सामान नष्ट कर दिया.

हाथियों ने किसान मुकेश घटवार, आशा देवी, गीता देवी, गणि देवी, बढ़न महतो, देवनाथ उरांव, श्रीनाथ उरांव, बिंदेश्वर साव, प्यारी साव व गेंदलाल साव के खेतों में लगी आलू, टमाटर, अरहर व चना की फसल को रौंद कर नष्ट कर दिया. हाथियों ने करन सिंह के घर की चहारदीवारी को भी क्षतिग्रस्त दिया. वहां से हाथी खुंटीटोला पहुंचे. वहां बासुदेव साव के घर की चहारदीवारी क्षतिग्रस्त कर दिया. पीड़ित किसानों ने वन विभाग से उचित मुआवजा देने और हाथियों को क्षेत्र से भगाने की मांग की है.

Also Read: लातेहार में अमन साहू गिरोह के छह अपराधी हथियार के साथ गिरफ्तार

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें