CUET PG 2024: नेशनल टेस्टिंग एजेंसी (एनटीए) की ओर से आयोजित होनेवाले कॉमन यूनिवर्सिटी एंट्रेंस टेस्ट (सीयूईटी (पीजी)) 2024 के लिए आवेदन प्रक्रिया जारी है. जानें, दिल्ली विश्वविद्यालय समेत देश के अन्य केंद्रीय विश्वविद्यालयों में पोस्ट ग्रेजुएट प्रोग्राम में दाखिला दिलाने वाली इस परीक्षा से जुड़ी अहम बातें…
Also Read: UGC NET Final Answer Key 2024: यूजीसी नेट की फाइनल आंसर की जारी, यहां करें चेक
डीयू, जेएनयू, जामिया समेत देश के केंद्रीय विश्वविद्यालयों, कई अन्य विश्वविद्यालयों एवं ऑटोनोमस एवं निजी कॉलेजों में प्रवेश के लिए अब कॉमन यूनिवर्सिटी टेस्ट (सीयूईटी)-पीजी का स्कोर जरूरी है. आप अगर किसी केंद्रीय विश्वविद्यालय से मास्टर्स करना चाहते हैं, तो सीयूईटी-पीजी 2024 के साथ आगे बढ़ सकते हैं.
जानें टेस्ट के पैटर्न के बारे में
सीयूईटी-पीजी 2024 एक कंप्यूटर बेस्ड टेस्ट है, जिसमें बहुविकल्पीय प्रश्न होंगे. लैंग्वेज, एमटेक हायर साइंस एवं आचार्य के पेपर को छोड़कर, अन्य विषयों के लिए यह टेस्ट अंग्रेजी एवं हिंदी (द्विभाषी) में होगा. अभ्यर्थी अधिकतम चार प्रश्नपत्र कोड चुन सकते हैं. परीक्षा की अवधि 105 मिनट की होगी, जिसमें कुल 75 प्रश्न पूछे जायेंगे. प्रत्येक सही जवाब के लिए चार अंक दिये जायेंगे और गलत के लिए एक अंक काट लिया जायेगा. प्रश्न पत्र के कोड एवं पाठ्यक्रम की विस्तृत जानकारी पीजी सीयूईटी समर्थ की वेबसाइट से प्राप्त कर सकते हैं. एनटीए की वेबसाइट www.nta.ac.in में सैंपल/ मॉक टेस्ट की सुविधा उपलब्ध है. आप टेस्ट की तैयारी के दौरान इसमें प्रश्नों को हल करने का अभ्यास कर सकते हैं. अपने क्षेत्र में एनटीए की ओर से दी जाने वाली टेस्ट प्रैक्टिस सेंटर की सुविधा भी प्राप्त कर सकते हैं.
चुनें अपनी पसंद का विषय
पीजी प्रोग्राम में विषय के चयन के दौरान अपनी प्राथमिकता को पहचान कर ही कदम आगे बढ़ायें. सीयूईटी-पीजी में कॉमन विषयों में फिजिकल एजुकेशन, पब्लिक हेल्थ, स्पोर्ट्स-साइकोलॉजी, बायोकेमिस्ट्री, न्यूट्रिशन, बायोमेकेनिक्स, इकोनॉमिक्स, फाइनेंशियल इकोनॉमिक्स, बिजनेस इकोनॉमिक्स, रूरल इकोनॉमिक्स, लाइब्रेरी एंड इन्फॉर्मेशन साइंस, योग, हेल्थकेयर एवं हॉस्पिटल मैनेजमेंट, मास कम्युनिकेशन एवं जर्नलिज्म, एग्री- बिजनेस मैनेजमेंट, अप्लाइड जियोग्राफी आदि विषय शामिल हैं. कॉमन विषयों में बीएड, एमएड, एमए एजुकेशन, एलएलएम भी हैं. लैंग्वेज, साइंस, ह्यूमैनिटीज, एमटेक/ हायर साइंस एवं आचार्य के तहत शामिल 150 से अधिक विषयों एवं उनके कोड के बारे में जानने के लिए वेबसाइट में उपलब्ध इन्फॉर्मेशन बुलेटिन देखें.
ऐसे करें आवेदन
इच्छुक छात्र पीजी सीयूईटी समर्थ की वेबसाइट pgcuet.samarth.ac.in से ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं.
अंतिम तिथि : 24 जनवरी, 2024.
परीक्षा : 11 से 28 मार्च, 2024.
विवरण देखें : https://nta.ac.in/Download/Notice/Notice_20231229164948.pdf