13.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Karpuri Thakur Jayanti: कर्पूरी की विरासत पर सियासी संग्राम, जानें जयंती को लेकर जदयू-राजद का क्या है प्लान

Karpuri Thakur Jayanti सत्ताधारी दो दल जदयू और राजद ने अलगअलग दिनों में जननायक कर्पूरी ठाकुर की जयंती समारोह का आयोजन किया है. लोकसभा चुनाव से ठीक पहले बिहार में कर्पूरी ठाकुर की जयंती समारोह पर क्यों सियासी संग्राम मचा है...पढ़िए पूरी स्टोरी

Karpuri Thakur Jayanti लोकसभा चुनाव की तैयारियों में जुटी राजनीतिक पार्टियों के बीच जननायक कर्पूरी ठाकुर का 100वां जयंती समारोह मनाने की होड़ मची है. सियासी संग्राम में हर पार्टी अपने को कर्पूरी की विरासत का असली उत्तराधिकारी मान रही है. सत्ताधारी दो दल जदयू और राजद ने अलगअलग दिनों में जननायक की जयंती समारोह का आयोजन किया है. जदयू ने 24 जनवरी को वेटनरी कॉलेज ग्राउंड में बड़ा आयोजन किया है. इसमें पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष मुख्यमंत्री नीतीश कुमार और सरकार के अन्य मंत्री शामिल होंगे. इसके अलावा जदयूजिलों में भी कर्पूरी जयंती मनायेगी. दूसरी ओर, महागठबंधन की सबसे बड़ी पार्टी राजद उसी दिन 24 जनवरी को एसके मेमोरियल सभागार में अलग समारोह करेगा.

आरजेडी एसके मेमोरियल सभागार में मनायेगा समारोह

सभागार में लालू प्रसाद और तेजस्वी यादव शामिल होंगे. कार्यक्रम की अध्यक्षता प्रदेश अध्यक्ष जगदानंद सिंह करेंगे. भाजपा ने भी कर्पूरी जयंती की तैयारी की है. पार्टी 24 जनवरी को मिलर स्कूल ग्राउंड में यह कार्यक्रम करेगी. इसमें पार्टी के राज्य स्तर के सभी नेता शामिल होंगे. पूर्व केंद्रीय मंत्री उपेंद्र कुशवाहा की पार्टी रालोजद ने 23 जनवरी को एसके मेमोरियल सभागार में जननायक जयंती समारोह आयोजित किया है. प्रशांत किशोर की जनसुराज पार्टी ने 20 जनवरी को बापू सभागार में जयंती का आयोजन किया है.

जननायक को मुख्यमंत्री मानते हैं अपना अराध्य देव

जदयू नेता व मंत्री अशोक चौधरी ने कहा कि कर्पूरी ठाकुर के 100वें जयंती समारोह को भव्यता से मनाने के लिए पार्टी पूरी तैयारी कर रही है. नीतीश कुमार कर्पूरी ठाकुर को अपना आराध्य मानते हैं और उनके सपनों को पूरा करने में जुटे हुए हैं.

24 से 30 जनवरी तक माले मनायेगी कर्पूरी जयंती

पहली बार भाकपा माले भी कर्पूरी जयंती मनाने जा रही है. यह आयोजन सभी जिलों में 24 से 30 जनवरी तक चलेगा. 24 जनवरी को भाकपा माले का नौ जिलों सीवान, आरा, काराकाट, जहानाबाद, पाटलिपुत्र, कटिहार, बाल्मिकीनगर, बक्सर, और समस्तीपुर में वृहत आयोजन है. कार्यक्रम में पार्टी के महासचिव दीपंकर भट्टाचार्य जहानाबाद के कार्यक्रम में शामिल होंगे. राज्य भर में 24 जनवरी से पार्टी कार्यकर्ता व नेता पदयात्रा करेंगे. बाकी जिलों में पार्टी कार्यकर्ताओं को जिम्मेवारी मिली है.

Also Read: Lok Sabha election 2024: लोकसभा चुनाव में दावा सभी दलों का, किसी के पास नहीं हैं 77 हजार बूथों पर एजेंट

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें