Karpuri Thakur Jayanti लोकसभा चुनाव की तैयारियों में जुटी राजनीतिक पार्टियों के बीच जननायक कर्पूरी ठाकुर का 100वां जयंती समारोह मनाने की होड़ मची है. सियासी संग्राम में हर पार्टी अपने को कर्पूरी की विरासत का असली उत्तराधिकारी मान रही है. सत्ताधारी दो दल जदयू और राजद ने अलगअलग दिनों में जननायक की जयंती समारोह का आयोजन किया है. जदयू ने 24 जनवरी को वेटनरी कॉलेज ग्राउंड में बड़ा आयोजन किया है. इसमें पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष मुख्यमंत्री नीतीश कुमार और सरकार के अन्य मंत्री शामिल होंगे. इसके अलावा जदयूजिलों में भी कर्पूरी जयंती मनायेगी. दूसरी ओर, महागठबंधन की सबसे बड़ी पार्टी राजद उसी दिन 24 जनवरी को एसके मेमोरियल सभागार में अलग समारोह करेगा.
सभागार में लालू प्रसाद और तेजस्वी यादव शामिल होंगे. कार्यक्रम की अध्यक्षता प्रदेश अध्यक्ष जगदानंद सिंह करेंगे. भाजपा ने भी कर्पूरी जयंती की तैयारी की है. पार्टी 24 जनवरी को मिलर स्कूल ग्राउंड में यह कार्यक्रम करेगी. इसमें पार्टी के राज्य स्तर के सभी नेता शामिल होंगे. पूर्व केंद्रीय मंत्री उपेंद्र कुशवाहा की पार्टी रालोजद ने 23 जनवरी को एसके मेमोरियल सभागार में जननायक जयंती समारोह आयोजित किया है. प्रशांत किशोर की जनसुराज पार्टी ने 20 जनवरी को बापू सभागार में जयंती का आयोजन किया है.
जदयू नेता व मंत्री अशोक चौधरी ने कहा कि कर्पूरी ठाकुर के 100वें जयंती समारोह को भव्यता से मनाने के लिए पार्टी पूरी तैयारी कर रही है. नीतीश कुमार कर्पूरी ठाकुर को अपना आराध्य मानते हैं और उनके सपनों को पूरा करने में जुटे हुए हैं.
पहली बार भाकपा माले भी कर्पूरी जयंती मनाने जा रही है. यह आयोजन सभी जिलों में 24 से 30 जनवरी तक चलेगा. 24 जनवरी को भाकपा माले का नौ जिलों सीवान, आरा, काराकाट, जहानाबाद, पाटलिपुत्र, कटिहार, बाल्मिकीनगर, बक्सर, और समस्तीपुर में वृहत आयोजन है. कार्यक्रम में पार्टी के महासचिव दीपंकर भट्टाचार्य जहानाबाद के कार्यक्रम में शामिल होंगे. राज्य भर में 24 जनवरी से पार्टी कार्यकर्ता व नेता पदयात्रा करेंगे. बाकी जिलों में पार्टी कार्यकर्ताओं को जिम्मेवारी मिली है.