21 जनवरी 2024 की बड़ी खबरें
-
21 जनवरी यानी रविवार को घने कोहरे के कारण देश के विभिन्न हिस्सों से दिल्ली आने वाली 11 ट्रेनें देरी से चल रही हैं. इसकी लिस्ट रेलवे की ओर से जारी की गई है. यहां पढ़ें सुबह की बड़ी खबरें
-
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी धनुषकोडि के कोंदडारामस्वामी मंदिर में दर्शन और पूजा आज करने वाले हैं. इसके बाद वे अरिचल मुनाई भी जाएंगे.
-
कांग्रेस नेता राहुल गांधी के नेतृत्व में पार्टी की ‘भारत जोड़ो न्याय यात्रा’ असम से अरुणाचल प्रदेश में दाखिल हो चुकी है. पापुम पारे जिले में गुमटो चेकगेट पर कांग्रेस की अरुणाचल प्रदेश इकाई के अध्यक्ष नबाम तुकी ने राहुल गांधी का स्वागत किया.
-
श्री रामलला प्राण प्रतिष्ठा के पांवें दिन रविवार 21 जनवरी को को स्थापित देवताओं का दैनिक पूजन होगा. इसके बाद हवन, पारायण, आदि कार्य होंगे.
प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) के सात अधिकारियों की टीम शनिवार को दोपहर एक बजे सीएम का बयान लेने के लिए कांके रोड स्थित मुख्यमंत्री आवास पहुंची. मुख्यमंत्री से दोपहर दो बजे पूछताछ शुरू हुई, जो रात करीब आठ बजे तक चली. इडी के अधिकारी कैमरे सहित अन्य तकनीकी सुविधाओं से लैस थे. इडी के अधिकारियों ने कैमरे की निगरानी में मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन का बयान लिया. विस्तृत खबर
बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने राजद कोटे के कई मंत्रियों के विभाग बदल दिये हैं. जिन नेताओं के विभाग बदले गए हैं उनमें प्रो. चंद्रशेखर, आलोक कुमार मेहता और ललित कुमार यादव शामिल हैं. कैबिनेट बदलाव की यह जानकारी कैबिनेट सचिवालय विभाग की ओर से शनिवार देर शाम अधिसूचना के माध्यम से जारी की गई है. विस्तृत खबर
श्री रामलला प्राण प्रतिष्ठा के पांचवें दिन रविवार 21 जनवरी को स्थापित देवताओं का दैनिक पूजन होगा. इसके बाद हवन, पारायण, आदि कार्य होंगे. विस्तृत खबर
राजधानी रांची के हिनू स्थित इडी कार्यालय से लेकर सीएम आवास तक शनिवार को गहमागहमी थी. ईडी ऑफिस और सीएम आवास पर सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम थे. झारखंड के राजनीतिक गलियारे में कौतूहल था. दिन के एक बजे इडी के अधिकारी सीएम आवास पहुंचे. भारी सुरक्षा व्यवस्था के बीच ईडी अधिकारी सीएम आवास के अंदर गये. विस्तृत खबर
भारत ने अंडर-19 वर्ल्ड कप 2024 में शानदार आगाज किया है. भारत ने अपने पहले मुकाबले में बांग्लादेश को 84 रनों से हरा दिया है. बाएं हाथ के सलामी बल्लेबाज आदर्श सिंह और कप्तान उदय सहारण के अर्धशतकों और बाएं हाथ के स्पिनर सौमी पांडे के चार विकेट की मदद से भारत ने यह जीत दर्ज की. विस्तृत खबर
22 जनवरी को राम मंदिर के प्राण प्रतिष्ठा समारोह की तैयारी लगभग पूरी हो चुकी है. समारोह में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी सहित देशभर के करीब 8 हजार गणमान्य अतिथियों को आमंत्रित किया गया है. समारोह में शामिल होने वाले अतिथियों के बीच बेहद खास प्रकार के प्रसाद का वितरण किया जाएगा. वीवीआईपी, साधुओं और खास अतिथियों को दिए जाने वाले प्रसाद का वीडियो सामने आया है. जो सोशल मीडिया में तेजी से वायरल हो रहा है. विस्तृत खबर
वन नेशन वन इलेक्शन पर तेजी से चर्चा जारी है. इस बीच निर्वाचन आयोग ने कहा है कि लोकसभा और विधानसभाओं के चुनाव एक साथ कराए जाने की स्थिति में उसे नयी ‘इलेक्ट्रॉनिक वोटिंग मशीन’ (ईवीएम) खरीदने के लिए प्रत्येक 15 वर्ष में करीब 10,000 करोड़ रुपये की जरूरत पड़ेगी. विस्तृत खबर