मेदिनीनगर : पलामू के पांकी थाना क्षेत्र के बिहरा गांव से पुलिस ने जेजेएमपी के चार उग्रवादियों को गिरफ्तार किया है. इनमें धर्मेंद्र कुमार भुइयां, सतन उरांव, जगन उरांव व राजू साहू शामिल हैं. पुलिस ने इनके पास से दो देसी कट्टा, लाल रंग से लिखा हुआ एक पर्चा, चार सादा पर्चा, दो मोटरसाइकिल, तीन मोबाइल व पांच हजार नकद बरामद किया है. इस संबंध में पुलिस अधीक्षक रीष्मा रमेशन ने बताया कि पुलिस को सूचना मिली थी कि पांकी थाना के सीमावर्ती क्षेत्रों में विकास कार्य में लगे ठेकेदारों व आंगनबाड़ी निर्माण में लेवी की वसूली के लिए जेजेएमपी के दस्ते द्वारा बार-बार परेशान किया जा रहा है. पुलिस को यह भी पता चला था कि जेजेएमपी का एरिया कमांडर ध्रुव उर्फ राजू राम द्वारा संगठन के सदस्यों के माध्यम से पर्चा सटवाकर लेवी की मांग की जा रही है.
जिसके बाद पुलिस ने एक टीम का गठन किया. टीम में शामिल पांकी थाना प्रभारी पुलिस बल के साथ बिहरा पहुंचे. जहां एक आंगनबाड़ी केंद्र पर दो मोटरसाइकिल के साथ चार लोग खड़े मिले. पुलिस ने उन्हें बुलाया, तो चारों भागने लगे. पुलिस ने उन्हें घेर कर पकड़ा. पूछताछ में पता चला कि ध्रुव उर्फ राजू राम व उसकी पत्नी अनीता के कहने पर जेजेएमपी संगठन के नाम पर छोटे-बड़े ठेकेदार व राशन डीलर को धमका कर लेवी की मांग की जा रही है. वसूली गयी राशि ध्रुव के पास पहुंचा दी जाती है. उस राशि में उक्त लोगों को भी हिस्सा मिलता था. छापेमारी में पांकी थाना प्रभारी उपेंद्र नारायण सिंह, पुलिस अवर निरीक्षक रंजीत कच्छप, ददन गौड़, सहायक अवर निरीक्षक सलीम, भोलाराम व पांकी थाना के सशस्त्र बल के जवान शामिल थे.