Jamshedpur News: दक्षिण पूर्व रेलवे के आद्रा मंडल के अंतर्गत विकास कार्य के लिए रोलिंग ब्लॉक लिया जायेगा. इसके तहत कई ट्रेनों के परिचालन को प्रभावित रहेगा. रांची रेल मंडल के मुरी – कोटशिला रेलखंड के अंतर्गत फुट ओवर ब्रिज निर्माण कार्य के लिए ट्रैफिक तथा पावर ब्लॉक भी लिया जायेगा.
इन ट्रेनों के परिचालन पर असर
1. ट्रेन संख्या 18035/18036 खड़गपुर – हटिया – खड़गपुर एक्सप्रेस ट्रेन यात्रा प्रारंभ 23 जनवरी को होगा, जो 28 जनवरी को आद्रा स्टेशन पर आंशिक समापन तथा आंशिक प्रारंभ होगा. इस ट्रेन का आद्रा – हटिया – आद्रा के बीच परिचालन रद्द रहेगा.
ये ट्रेनें परिवर्तित मार्ग से चलेंगी
1. ट्रेन संख्या 18601 टाटानगर – हटिया एक्सप्रेस ट्रेन यात्रा प्रारंभ 22, 23, 24 और 27 जनवरी को अपने निर्धारित मार्ग चांडिल – पुरुलिया – कोटशिला – मूरी के स्थान पर परिवर्तित मार्ग चांडिल – गुंडा बिहार – मूरी होकर चलेगी.
ये ट्रेनें भी प्रभावित
1. ट्रेन संख्या 13351 धनबाद – अल्लापुझा एक्सप्रेस ट्रेन यात्रा प्रारंभ 22 जनवरी को अपने निर्धारित प्रस्थान समय से एक घंटे 30 मिनट विलंब से धनबाद से प्रस्थान करेगी.
2. ट्रेन संख्या 13503 बर्द्धमान – हटिया एक्सप्रेस ट्रेन 22 जनवरी को अपने निर्धारित प्रस्थान समय से एक घंटे विलंब से बर्द्धमान से प्रस्थान करेगी.
3. ट्रेन संख्या 13320 रांची – दुमका एक्सप्रेस ट्रेन 22 जनवरी को अपने निर्धारित प्रस्थान समय से 30 मिनट विलंब से रांची से प्रस्थान करेगी.
4. टाटा अमृतसर ट्रेन डाइवर्ट होकर चलेगी
5. राउरकेला जगदलपुर ट्रेन रायगढ़ा में नहीं रुकेगी.
6. टाटा एर्नाकुलम ट्रेन 21 और 25 जनवरी को डाइवर्ट होकर चलेगी