15.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

कर्पूरी ठाकुर के बहाने पिछड़ों को साधने में लगी पार्टियां, मिलर स्कूल के आवंटन पर बढ़ा जदयू और भाजपा में विवाद

पटना का मिलर स्कूल ग्रांउड 24 जनवरी को भाजपा ने आवंटित रहा रखा है, लेकिन 23 जनवरी की रात यहां जदयू के कार्यकर्ता के ठहरने की व्यवस्था की गयी है, ऐसे में भाजपा के लिए यह ग्राउंड 24 के सुबह ही उपलब्ध हो पायेगी. भाजपा और जदयू के बीच इस मैदान को लेकर जुबानी लड़ाई चल रही है.

पटना. बिहार में कर्पूरी ठाकुर के बहाने पिछड़ों को साधने में सभी पार्टियां लग गयी हैं. 23 और 24 जनवरी को वामपंथ से लेकर दक्षिणपंथ तक कर्पूरी की जयंती बनाने की तैयारी कर रहा है. ऐसे में राजधानी पटना के सभागारों और मैदानों को लेकर दलों के बीच खींचतान शुरू हो गया है. पटना का मिलर स्कूल ग्रांउड 24 जनवरी को भाजपा ने आवंटित रहा रखा है, लेकिन 23 जनवरी की रात यहां जदयू के कार्यकर्ता के ठहरने की व्यवस्था की गयी है, ऐसे में भाजपा के लिए यह ग्राउंड 24 के सुबह ही उपलब्ध हो पायेगी. भाजपा और जदयू के बीच इस मैदान को लेकर जुबानी लड़ाई चल रही है.

डीएम को जाकर भाजपा ने सौंपा ज्ञापन

इधर, बिहार भाजपा के एक प्रतिनिधिमंडल ने पटना के जिलाधिकारी को पत्र सौंप कर आरक्षित मिलर हाइस्कूल को खाली कराने की मांग रखी है. प्रतिनिधिमंडल द्वारा जिलाधिकारी को सौंपे पत्र में कहा गया है कि 24 जनवरी ,2024 के लिए भाजपा द्वारा जननायक कर्पूरी ठाकुर जनशताब्दी समारोह मनाने के उद्देश्य से नियमानुसार मिलर हाइस्कूल का मैदान नियमित शुल्क भुगतान कर आरक्षित करवाया गया है. लेकिन, जदयू द्वारा मैदान में व्यवधान उत्पन्न किया जा रहा है. इसके कारण भाजपा के कार्यकर्ता आक्रोशित हैं. पत्र में कहा गया है कि 24 जनवरी के कार्यक्रम को ध्यान में रखते हुए मिलर हाइस्कूल के मैदान को अविलंब खाली कराया जाये तथा सरकारी बोर्डों से एक दल विशेष का होर्डिंग हटाकर दलों के बीच के टकराव को रोका जाये.

हमें एक दिसंबर को आवंटन हासिल हो गया था

दूसरी ओर जदयू प्रदेश अध्यक्ष उमेश सिंह कुशवाहा ने पत्रकारों से बातचीत में कहा है कि हमें एक दिसंबर को ही कर्पूरी जयंती कार्यक्रम को लेकर मिलर हाइस्कूल मैदान का आवंटन हासिल हो गया था. हमारी पार्टी ने अगस्त में ही कर्पूरी ठाकुर के जन्मशताब्दी समारोह को लेकर कार्यक्रम करने की घोषणा की थी. सभी जिलों में यह कार्यक्रम आयोजित किये जा रहे हैं. पटना में मुख्य कार्यक्रम वेटनरी कॉलेज मैदान में हो रहा है. उन्होंने भाजपा के बारे में कहा कि वैसे भी उनके कार्यक्रम में कोई भीड़ नहीं जुटती है. उन्हें कर्पूरी ठाकुर से क्या लेना-देना है. भाजपा के लोग तो अभी अक्षत बांटने में व्यस्त हैं.

Also Read: कर्पूरी ठाकुर के पैतृक गांव पहुंचे सीएम नीतीश कुमार के साथ तेजस्वी यादव, कर्पूरीग्राम थाने का किया उद्घाटन

कर्पूरी जयंती मनाएगी भाजपा

इस बीच, बिहार भाजपा 24 जनवरी को पूर्व सीएम कर्पूरी ठाकुर की जयंती मनाएगी. पटना के मिलर हाइस्कूल में कार्यक्रम का आयोजन होगा. गोपालगंज से एक हजार की संख्या में नेता व कार्यकर्ता इस कार्यक्रम में शामिल होंगे. बिहार भाजपा के मुख्य प्रवक्ता और एमएलसी जनक चमार ने कहा कि पूर्व मुख्यमंत्री कर्पूरी ठाकुर की जयंती समारोह ऐतिहासिक होगा कर्पूरी जयंती समारोह में बिहार के सभी जिलों से पिछड़ा और अति पिछड़ा के कार्यकर्ता और ग्रामीण शामिल होंगे. बंजारी स्थित आवास पर प्रेस कांफ्रेंस के दौरान जनक चमार और पार्टी के जिलाध्यक्ष संदीप गिरि के साथ अन्य नेताओं ने कर्पूरी जयंती को लेकर एक पोस्टर भी जारी किया. मौके पर भाजपा नेता दुर्गा राय, रवि सिंह, दीपक कुमार आदि मौजूद रहें.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें