15.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

झारखंड : टुंडी में सांप्रदायिक सौहार्द बिगाड़ने की कोशिश, पत्थरबाजी, पुलिस छावनी में तब्दील हुआ गांव

अयोध्या में भगवान रामलला की मूर्ति की प्राण प्रतिष्ठा को लेकर पूरे देश में जश्न का माहौल है. इसी खुशी में टुंडी में श्रीराम के पताके सजाये जा रहे थे. रविवार को हाजरा टोला के कुछ लोग झंडा लगा रहे थे. तभी दूसरे वर्ग की एक महिला ने झंडा लगाने से मना कर दिया. इसी पर बात बिगड़ गई.

टुंडी, चंद्रशेखर सिंह: एक तरफ देश-दुनिया में राम मंदिर के प्राण प्रतिष्ठा को लेकर उत्साह और उमंग है. वहीं, दूसरी ओर धनबाद जिला अंतर्गत टुंडी प्रखंड में सांप्रदायिक सौहार्द बिगाड़ने की कोशिश की गई. असामाजिक तत्वों ने यह हिमाकत टुंडी प्रखंड के कदईया में की है, जिसे समय रहते पुलिस प्रशासन ने विफल कर दिया. दरअसल, अयोध्या में भगवान रामलला की मूर्ति की प्राण प्रतिष्ठा को लेकर पूरे देश में जश्न का माहौल है. इसी खुशी में टुंडी में भी हर जगह दीप जलाने और घरों को दीपावली की तरह सजाने के आह्वान किया गया. इधर, इलाके को श्रीराम के पताके से सजाया जा रहा था. रविवार को हाजरा टोला के कुछ लोग झंडा लगा रहे थे. तभी दूसरे वर्ग की एक महिला ने झंडा लगाने से मना कर दिया. इसी पर बात बिगड़ गई.

हुई पत्थरबाजी, एक रिम्स रेफर

हाजरा समाज की महिलाओं ने बताया कि अल्पसंख्यक समाज के लोगों द्वारा आज सुबह पत्थरबाजी की गई. वहीं से आक्रोश बढ़ने लगा. घटना की सूचना तत्काल मुखिया अजीमुद्दीन ने टुंडी पुलिस को दी. देखते देखते पूरे गांव को पुलिस की छावनी में तब्दील कर दिया गया. इधर घटना में कुछ लोग घायल भी हुए हैं. एक को रिम्स रेफर कर दिया गया है. फिलहाल, माहौल पूरी तरह नियंत्रण में है.

अलर्ट मोड में पुलिस

मालूम हो कि अयोध्या में राम मंदिर प्राण प्रतिष्ठा को लेकर पूरे देश में उत्साह है. इस बीच विधि व्यवस्था को बनाए रखने के लिए पुलिस प्रशासन मुस्तैद है. धनबाद पुलिस भी अलर्ट मोड में है. संवेदनशील और कार्यक्रम स्थलों की निगरानी ड्रोन से होगी. 22 जनवरी को कई जगहों पर पुलिसकर्मी सादे लिबास में तैनात रहेंगे. धनबाद एसएसपी एचपी जनार्दनन ने जिले के सभी थाना प्रभारियों के साथ बैठक कर जरूरी दिशा-निर्देश दिये. सभी डीएसपी के नेतृत्व में क्यूआरटी का गठन किया है. साथ ही 500 से अधिक अतिरिक्त बलों की तैनाती के साथ कंट्रोल रूप भी तैयार कर लिया गया है.

Also Read: Ram Mandir Pran Pratishtha: बढ़ी दीयों की मांग, धनबाद के कुम्हारपट्टी में एक बार फिर रौनक

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें