Ayodhya Ram Mandir Pran Pratistha : 22 तारीख को अयोध्या में राम लला मंदिर प्राण प्रतिष्ठा को लेकर देश भर के मंदिरों में लगातार कीर्तन, भजन, रामायण और रामचरितमानस का पाठ हो रहा है, भंडारे चल रहे हैं और सड़कों पर लोग श्री राम के जयकारे लगा रहे हैं.पूरे कोयलांचल में उत्सव का माहौल हो गया है. सभी दुकान तथा शहर चौक चौराहे श्री राम तथा हनुमान जी के झंडे से पट गया है. कोयलांचल के सभी मंदिरों को लाइटों से सजाया गया है. वहीं, कोयलांचल के सुप्रसिद्ध मंदिर चिटाही धाम स्थित रामराज मंदिर को भी कमिटियों ने मंदिर प्रांगण को भव्य रूप से सजाया गया है. रात्रि को लेजर लाइट का शो से लोगों को आकर्षित करेगा. 22 तारीख को राम राजा मंदिर चिटाही धाम में शाम को समय शंखनाद के साथ महागंगा आरती का आयोजन किया जा रहा है जो आकर्षण का केंद्र रहेगा. मंदिर प्रांगण में घूमने आये नेपाल की सीमा राणा ने बताया कि सीता माता मेरी बेटी है और मैं 22 तारीख को बहुत ही धूमधाम से अपने घर में दिया जलाकर उत्सव बनायेगें. प्रभु श्री राम की पूजा अर्चना करेंगे. दीप जलाएंगे खुशियां मनाएंगे क्योंकि श्री राम मेरे दामाद जैसे हैं .
Also Read: कैसे बीता श्रीराम का बचपन, पढ़ें अन्नप्राशन से मुंडन तक रामलला की बाल लीला