भगवान राम के साथ सीता और लक्ष्मण
Ram Mandir Rangoli Design Images : राम मंदिर प्राण प्रतिष्ठा कार्यक्रम को लेकर कहीं ढोल बज रहे हैं तो कहीं मंदिर में भजन कीर्तन, चारों ओर भगवान राम के स्वागत में गीत गूंज रहे हैं राम भक्त प्रभु राम के स्वागत की अपनी -अपनी तैयारी कर रहे हैं आप भी अपने घर को इन सुंदर और भक्तिपूर्ण रंगोली डिजाइन से सजाएं.इस रंगोली में मंदिर की ओर जाते भगवान राम के साथ सीता और लक्ष्मण दिख रहे हैं आप भी इस डिजाइन को घर के आंगन में बना सकते हैं .
सीढ़ियों पर सुंदर रंगोली डिजाइन
अगर आपको रंगाली बनाना नहीं आता है तो भी आप इस तरह फूलों के जरिए अपने घर की सीढ़ियों पर सुंदर रंगोली डिजाइन बड़ी आसानी से बना सकती हैं
अयोध्या में विराजेंगे श्री राम
अयोध्या में विराजेंगे श्री राम. राम लला के स्वागत में सबके घर आंगन सज रहे हैं. लोग घर को फूल और रंगोली डिजाइन से बड़े ही सुंदर और आकर्षक तरीके से सजा रहे हैं .आप भी इस रंगोली डिजाइन से अपने घर को सजाएं
दीप जलाकर मोर वाली रंगोली डिजाइन
भगवान श्री राम के अयोध्या लौटने पर जिस तरह दीपोत्सव मनाया गया था. ठीक उसी तरह आप भी दीप जलाकर इस मोर वाली रंगोली डिजाइन को बना सकती हैं .
स्वस्तिक के साथ दीप जलाकर रंगोली डिजाइन
राम जी के स्वागत में स्वस्तिक के साथ दीप जलाकर इस तरह का रंगोली डिजाइन बनाना आपके लिए काफी आसान हो सकता है.
सुंदर सी फूल डिजाइन
त्योहार या शुभ मौके पर भगवान को फूल अर्पित करते हैं ऐसे में इस सुंदर सी फूल डिजाइन को आप बहुत ही जल्दी और आसानी से बना सकते हैं.
रंगोली डिजाइन में श्री राम के साथ माता सीता की झलक
इस रंगोली डिजाइन में भगवान श्री राम के साथ माता सीता की भी झलक मनभावन लग रही है इसे आप अपने मेन गेट पर बना सकते हैं
अलग-अलग रंगों का इस्तेमाल कर रंगोली
आप भी अगर अलग-अलग रंगों का इस्तेमाल कर रंगोली बनाना चाहती हैं तो इस आसान और बेहतरीन डिजाइन को चुन सकते हैं.
फूल और पत्तियों वाली रंगोली डिजाइन
रामलला के आने की खुशी में इस फूल और पत्तियों वाली रंगोली डिजाइन को चुनिए ये काफी आसानी से बनती है
श्री राम और माता सीता की मनभावन झलक
घर के आंगन में श्री राम और माता सीता की मनभावन झलक बनाना चाहती हैं तो इस तरह की रंगोली बना सकती हैं