पटना. बिहार में ठंड का कहर जारी है. पटना समेत 18 जिले शीतलहर की चपेट है. अगले पांच दिनों तक इन जिलों में भीषण शीतलहर का अलर्ट जारी किया गया है. मौसम विभाग ने 23 जनवरी तक पटना में अलर्ट जारी किया है. वही बिहार के सरकारी और प्राइवेट स्कूलों को भी कपकपाती ठंड की वजह से 23 जनवरी तक बंद कर दिया गया है. मौसम विभाग के अनुसार वायुमंडल में पश्चिम से पूर्व की ओर पूरी ताकत से चल रही ठंडी हवा (जेट स्ट्रीम) सतह की ओर आ रही है. इसके प्रभाव से रविवार को पूरे राज्य में जमा देने वाली ठंड का अहसास हुआ. जबरदस्त शीत लहर महसूस हुई. यही वजह रही कि राज्य के न्यूनतम तापमान में दो से सात डिग्री की गिरावट दर्ज की गयी. राज्य के अधिकतर जगहों पर शीत दिवस की स्थिति बनी.
इन जिलों में जारी है शीत लहर
रविवार को सूरज के दर्शन नाम मात्र के लिए अपराह्न तीन बजे के बाद करीब 10-15 मिनट के लिए हुए. शीत दिवस की स्थिति पटना में, पूर्णिया में , वाल्मीकि नगर, मुजफ्फरपुर, दरभंगा,सुपौल, फॉर्बिसगंज, मोतिहारी, शेखपुरा, गोपालगंज, और पूसा आदि जगहों पर दर्ज की गयी. शेष जगहों पर भी कड़ाके की ठंड दर्ज की गयी है. उत्तरी बिहार में दक्षिण बिहार की तुलना में रविवार को अधिक ठंड महसूस हुई है. ठंड के कमोबेश ऐसे ही हालात सोमवार को भी बन सकते हैं. मौसम विभाग ने बताया कि अभी पटना, गया, औरंगाबाद, भागलपुर, नालंदा, मुंगेर, खगड़िया, बांका, लखीसराय, जमुई, नवादा सहित 18 जिलों में ठंड ज्यादा पड़ रही है जिसे लेकर अलर्ट जारी किया गया है. मौसम विभाग ने यह भी बताया कि अगले पांच दिनों तक यह स्थिति बनी रहेगी. फिलहाल 24 जनवरी तक ठंड और शीतलहर से लोगों को राहत मिलने वाली नहीं है.
तापमान में 7 डिग्री तक की गिरावट दर्ज
रविवार को राज्य के आसमान में बादल छाये रहे. हाालंकि इससे कोहरे कमजोर रहा. रविवार को राज्य में सबसे कम न्यूनतम तापमान सात डिग्री सेल्सियस नवादा में दर्ज किया गया. सर्वाधिक अधिकतम तापमान 18.2 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया है. कई जिलों में न्यूनतम तापमान में 7 डिग्री तक की गिरावट दर्ज की गयी है. सबसे ज्यादा ठंड बांका में पड़ रहा है. वही शनिवार को सबसे ज्यादा ठंड गया जिले में न्यूनतम 4 डिग्री तापमान दर्ज किया गया था. जम्मू और शिमला में जबकि 5 डिग्री न्यूनतम तापमान दर्ज किया गया था. यूं कहे की जम्मू और शिमला से ज्यादा ठंड गया में शनिवार को देखने को मिला. वही आज रविवार को सबसे ज्यादा ठंड बांका जिले में पड़ा है. पटना में न्यूनतम तापमान 8.4 डिग्री दर्ज किया गया है.
25 तारीख तक जारी रहेगी कड़ाके की ठंड
22 जनवरी से 25 जनवरी के बीच राज्य में भर में कड़ाके की ठंड जारी रहेगी. दोनों इलाकों में कुछ एक स्थानों पर शीत दिवस की स्थिति बनने की आशंका भी है. दक्षिण की तुलना में उत्तर बिहार में भीषण शीत दिवस बनने के आसार हैं. पछुआ और उत्तर-पछुआ का प्रवाह अभी लगातार जारी रहेगा. नमी की मात्रा अपेक्षाकृत कम होने से इस बार की पछुआ पूरी तरह शुष्क बह रही है. इसलिए कनकनी अधिक महसूस की जा रही है. पछुआ के प्रवाह से न्यूनतम तापमान में भी दो से चार डिग्री की गिरावट दर्ज की गयी है.
अधिकतम तापमान सबसे कम रहा
-
वाल्मीकिनगर- 11.5
-
अगवानपुर-12.7
-
पूसा- 12.8
-
मोतिहारी- 12.8
-
सुपौल -13.1
-
दरभंगा- 13.2
-
फॉर्बिसगंज- 13.4
-
गोपालगंज-13.4
-
पटना-13.5
-
पूर्णिया- 14
-
वैशाली-14
-
किशनगंज-14
दो दिन की धूप के बाद फिर सर्द हवाओं का प्रकोप
एक दो दिन पहले पटना में तेज धूप निकला था जिसे देख लोगों को भी यह लग गया था कि अब दिन गर्म होगा और ठंड कम होगा, लेकिन 21 जनवरी यानी रविवार सुबह से ही कड़ाके की ठंड पड़ रही है. सूर्य भगवान का रविवार को दर्शन तक नहीं हुआ है. यह हालत सिर्फ पटना का नहीं बल्कि पूरे बिहार में अमूमन यही स्थिति देखने को मिल रही है. मौसम विज्ञान केंद्र पटना से मिली जानकारी के अनुसार आने वाले तीन दिनों तक मौसम में किसी प्रकार का कोई परिवर्तन नहीं होगा. शीतलहर और मध्यम स्तर का कुहासा बना रहेगा.
कम नहीं होगी परेशानी
राजधानी में सर्द पछुआ हवा का प्रवाह जारी है और ठिठुरन भी बरकरार है. सर्द हवाओं के कारण लोगों को ठंड से परेशानी भी कम नहीं होगी. हालांकि आने वाले चार दिनों तक बारिश होने की कोई संभावना नहीं है. वैसे धूप निकलने की तो कोई उम्मीद नहीं है, लेकिन आने वाले तीन दिनों में सुबह 6.30 में होगी और शाम 5.26 पर होगी. शहर के विगत 24 घंटे की बात करे तो राजधानी के पूर्वी क्षेत्र में अधिकतम तापमान 19.8 दर्ज किया गया. वहीं पटना के पश्चिमी क्षेत्र में 18.4 डिग्री, पटना वीमेंस कॉलेज के पास 19.6 और बाकी राजधानी क्षेत्रों में 19.2 डिग्री तापमान दर्ज किया गया.