अयोध्या में श्री राम मंदिर की प्राण प्रतिष्ठा को लेकर पटना जिले के पुलिस पदाधिकारियों ने अपने-अपने क्षेत्र में फ्लैग मार्च कर रहे हैं. इससे पहले रविवार को भी पटना पुलिस की ओर से शहर के संवेदनशील क्षेत्रों में फ्लैग मार्च निकाला था. सोमवार की सुबह से ही पटना के सिटी एसपी, एएसपी और डीएसपी के नेतृत्व में रैपिड एक्शन फोर्स और थानाध्यक्षों ने इलाकों का भ्रमण कर रहे हैं. संवेदनशील इलाकों के चप्पे-चप्पे में सर्च ऑपरेशन भी चलाया जा रहा है. पटना पुलिस भड़काऊ भाषण व सोशल मीडिया पर भी नजर बनायी हुई है. अगर कोई भड़काऊ भाषण या फिर सोशल मीडिया पर भड़काऊ पोस्ट करते हैं, तो उ सपर सख्त कार्रवाई की जायेगी.इसके लिए टेक्निकल टीम को भी लगाया गया है.
एसएसपी राजीव मिश्रा ने सभी थानाध्यक्षों को निर्देश दिया है कि धार्मिक स्थलों के आसपास संदिग्ध वस्तु या फिर व्यक्ति को देखें, तो उस पर तुरंत एक्शन लें. आज थोड़ी देर में शहर के विभिन्न इलाकों में जुलूस निकाला जायेगा, जिस पर नजर बनाये रखने का भी आदेश दिया गया है. कोई असामाजिक तत्व जुलूस में दिखे या हुड़दंग करते पाया गया, तो उसे तुरंत हिरासत में लिया जायेगा. अटल पथ, गंगापथ, बेली रोड व संवेदनशील इलाकों के पास जुलूस को रुकने नहीं देने का भी निर्देश दिया गया है.
आर ब्लॉक के ऊपर-नीचे से आयकर गोलंबर की ओर व्यावसायिक वाहनों के परिचालन पर आज रोक लगा दिया गया है. यहां से इन वाहनों को हार्डिंग रोड और जीपीओ की ओर डायवर्ट किया जायेगा. जीपीओ गोलंबर से कोतवाली की ओर व्यावसायिक वाहन नहीं चलेंगे. यहां से इन वाहनों को आर ब्लॉक चौराहे की ओर डायवर्ट किया जायेगा. वहीं आयकर गोलंबर से पूरब बस/,ऑटो, इ-रिक्शा आदि नहीं चलेंगे. यहां से इन वाहनों को वीरचंद पटेल पथ में डायवर्ट किया जायेगा. गांधी मैदान की ओर आने वाले ऑटो व इ-रिक्शा को वाेल्टास मोड़ से विद्यापति मार्ग, बुद्धमार्ग से पुलिस लाइन होते हुए गांधी मैदान जाने दिया जायेगा.