रांची : रांची जिला बार एसोसिएशन के द्विवार्षिक (2024-26) चुनाव में अधिवक्ता शंभु प्रसाद अग्रवाल नौवीं बार अध्यक्ष पद पर काबिज हुए है़ं जबकि उपाध्यक्ष पद पर बिनोय कुमार राय तथा सचिव पद पर संजय कुमार विद्रोही तीसरी बार अपने-अपने पद पर चुने गये है. कोषाध्यक्ष पद के लिए मुकेश कुमार केसरी दूसरी बार, सहायक कोषाध्यक्ष पद के लिए दीनदयाल सिंह ने तीसरी बार जीत दर्ज की. संयुक्त सचिव (प्रशासन) के लिए अभिषेक कुमार भारती ने पहली बार व संयुक्त सचिव (लाइब्रेरी) पद के लिए प्रदीप कुमार चौरसिया ने दूसरी बार जीत दर्ज की है. चुनाव पदाधिकारी अजय कुमार तिवारी ने इसकी घोषणा की. सातों पदाधिकारियों के पद के लिए 33 उम्मीदवार मैदान में थे. मतदाताओं की कुल संख्या 2163 थी. चुनाव में 1863 अधिवक्ताओं ने अपने मताधिकार का प्रयोग किया, जबकि मतदाताओं की कुल संख्या 2163 थी.
चुनाव में अध्यक्ष पद पर जीते शंभु प्रसाद अग्रवाल को 915 जबकि दूसरे स्थान पर रहे अरविंद कुमार मित्रा उर्फ बिजू बाबू को 453 मत मिले. उपाध्यक्ष पद पर जीते बिनॉय कुमार राय को 527 जबकि हारने वाले अनूप कुमार लाल को 418 मत, सचिव के पद पर चुने गये संजय कुमार विद्रोही को 678 व हारने वाले दोनों उम्मीदवारों अनिल कुमार कंठ को 450 तथा आशीर्वाद बेदिया को 450 वोट मिले. संयुक्त सचिव (प्रशासन) बने अभिषेक कुमार भारती को 903 व दूसरे स्थान पर रहे पवन रंजन खत्री को 659 वोट मिले. संयुक्त सचिव (पुस्तकालय) का पद जीतने वाले प्रदीप कुमार चौरसिया को 560 व हारने वाले बिनोद कुमार सिंह को 487 मत मिले. वहीं कोषाध्यक्ष के लिए जीते मुकेश कुमार केशरी को 680 व हारने वाले प्रीतांशु कुमार सिंह को 614 वोट आये. इसके अलावा सहायक कोषाध्यक्ष बने दीनदयाल सिंह को 428 व दूसरे स्थान पर रहे संजय कुमार तिवारी को 415 वोट मिले.
Also Read: रांची जिला बार एसोसिएशन का चुनाव 20 जनवरी को, मतदान के लिए दो बूथ बनाये जायेंगे