रांची : झारखंड के मतदाताओं की संख्या पिछले वर्ष के मुकाबले 8,56,311 बढ़ी है. पांच जनवरी 2023 को प्रकाशित मतदाता सूची की तुलना में मतदाताओं की संख्या में 3.49 प्रतिशत वृद्धि दर्ज की गयी है. वर्ष 2024 की मतदाता सूची का अंतिम प्रकाशन करते हुए राज्य के मुख्य चुनाव पदाधिकारी के रवि कुमार ने बताया कि मतदाता सूची के अंतिम प्रकाशन के बावजूद नाम जोड़ने की प्रक्रिया जारी रहेगी. चुनाव की अधिसूचना जारी होने तक मतदाता सूची में नाम दर्ज कराया जा सकता है. उन्होंने ज्यादा से ज्यादा संख्या में मतदाताओं को अपना सूची में दर्ज कराने की अपील की.
उन्होंने बताया कि झारखंड में मतदाताओं की कुल संख्या 2,53,86,152 दर्ज की गयी है. इसमें से 1,29,37,458 पुरुष और 1,24,48,225 महिला मतदाता हैं. थर्ड जेंडर के मतदाताओं की संख्या 469 है. कुल मतदाताओं में 18 से 19 आयुवर्ग के 7,71,618 मतदाता हैं. इसमें से 3,44,866 युवा व 4,26,717 युवतियां हैं. इसी आयु वर्ग में थर्ड जेंडर के कुल 35 मतदाता हैं. मतदाताओं का लिंगानुपात 962 व मतदाता जनसंख्या अनुपात 63.45 है.
Also Read: झारखंड आने से पहले 25 जनवरी को नए वोटर्स को संबोधित करेंगे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी
श्री रविकुमार ने बताया कि मतदाता सूची में शामिल किये गये 18 से 22 वर्ष तक के 21,67,270 युवा मतदाता पहली बार आगामी लोकसभा चुनाव में अपने मताधिकार का प्रयोग करेंगे. इसमें 10,64,282 मतदाता युवा व 11,02,903 युवतियां हैं. इनमें अलावा 85 थर्ड जेंडर के मतदाता भी पहली बार वोट डालेंगे.
मुख्य निर्वाचन आयुक्त ने बताया कि राज्य में मतदान केंद्रों की कुल संख्या 29,521 हो गयी है. पूर्व में यह 29,464 थी. मतदाताओं की संख्या व सुविधाओं के दृष्टिकोण से मतदान केंद्रों को विलोपित या मर्ज करते हुए मतदान केंद्रों का गठन किया गया है. वहीं, राज्य के 67 विधानसभा क्षेत्रों में मतदान केंद्रों का वर्तमान भवन जर्जर होने के कारण कुल 378 केंद्रों का स्थल परिवर्तन किया गया है.
श्री रविकुमार ने कहा कि चुनाव की अधिसूचना होने तक मतदाता सूची में नये नाम जोड़ने व सुधार करने का कार्य जारी रहेगा. चुनाव से संबंधित सभी तरह की सेवाएं ऑनलाइन वोटर हेल्पलाइन व वोटर सर्विस पोर्टल पर उपलब्ध है. मतदाता चुनाव से जुड़ी किसी भी तरह सहायता के लिए टोल फ्री नंबर 1950 पर भी डायल कर सकते हैं. उन्होंने मतदाताओं से आवश्यकता के अनुसार पोर्टल, ऐप या टोल फ्री नंबर से सहायता लेने की अपील की.
राज्य के मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी के रविकुमार ने डोरंडा स्थित अपने मतदान केंद्र पर जाकर वहां प्रकाशित मतदाता सूची के साथ अपनी सेल्फी ली. उन्होंने सूची प्रकाशन के लिए सभी बीएलओ की प्रशंसा की. उन्होंने कहा कि मतदाता सूची निर्वाचन से जुड़े राज्य के सभी महत्वपूर्ण कार्यालयों में उपलब्ध है. वेबसाइट पर भी इसे देखा जा सकता है. श्री रविकुमार ने मतदाताओं से अद्यतन मतदाता सूची की जांच करने का आग्रह किया है. मतदाताओं की सूची में कोई विसंगति मिलने पर अविलंब बीएलओ या संबंधित निर्वाचन निबंधन कार्यालय को सूचित करने के लिए कहा गया है. राज्य के मतदाता हेल्पलाइन सेंटर 1950 पर भी विसंगति की सूचना दी जा सकती है.
डीसी राहुल कुमार सिन्हा ने आइ एम रेडी टू वोट अभियान की शुरुआत सेल्फी लेकर की. अभियान के तहत उन्होंने मतदाता सूची में अपने नाम का सत्यापन कर दस्तावेज के साथ सेल्फी ली. वहीं, सभी मतदाताओं से दस्तावेज की जांच कर सेल्फी लेने की अपील की.
एक सवाल के जवाब में मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी ने कहा कि गांडेय विधानसभा सीट पर उपचुनाव की तैयारी पूरी कर ली गयी है. हालांकि, अब चुनाव आयोग के निर्देश का इंतजार है. चुनाव आयोग ही उपचुनाव की तिथि का निर्धारण करेगा. मालूम हो कि कांग्रेस विधायक सरफराज अहमद द्वारा इसी वर्ष तीन जनवरी को विधानसभा की सदस्यता से इस्तीफा देने के कारण गांडेय सीट रिक्त हुई है.