21.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

PHOTOS: रांची के कोने-कोने में जली राम ज्योति, रामोत्सव पर मंदिरों में दीये से लिखा जय श्रीराम

अयोध्या में रामलला की प्राण प्रतिष्ठा के दौरान झारखंड में भी जश्न का माहौल था. मंदिरों व प्रमुख चौक-चौराहों पर स्टेज बने. डीजे बजे. मंदिरों में भंडारे हुए. भोग का वितरण हुआ. शाम को दीपोत्सव मनाया गया.

Undefined
Photos: रांची के कोने-कोने में जली राम ज्योति, रामोत्सव पर मंदिरों में दीये से लिखा जय श्रीराम 7

झारखंड की राजधानी रांची के कोने-कोने में रामोत्सव का आयोजन किया गया. लोगों ने अपने-अपने घरों के बाहर राम ज्योति जलाई. मंदिरों में विशेष आयोजन किए गए. मंदिर परिसर में राम ज्योति जलाकर उससे ‘जय श्री राम’ लिखा.

Undefined
Photos: रांची के कोने-कोने में जली राम ज्योति, रामोत्सव पर मंदिरों में दीये से लिखा जय श्रीराम 8

सोमवार (22 जनवरी) की शाम को जब राम ज्योति जलनी शुरू हुई, को रांची में दीपावली जैसा माहौल हो गया. लोगों ने अपने घर के बाहर और छतों पर दीपक जलाए. राजधानी रांची ही नहीं, पूरे झारखंड में दीपोत्सव मना.

Undefined
Photos: रांची के कोने-कोने में जली राम ज्योति, रामोत्सव पर मंदिरों में दीये से लिखा जय श्रीराम 9

रविवार (21 जनवरी) की रात से ही उत्सव का माहौल था. मंदिरों में पूजा-अर्चना हो रही थी. भजन-कीर्तन हो रहे थे. रामायण और सुंदरकांड का पाठ हो रहा था. मंदिरों में सारी रात लोग जगे रहे और भगवान की आराधना की.

Undefined
Photos: रांची के कोने-कोने में जली राम ज्योति, रामोत्सव पर मंदिरों में दीये से लिखा जय श्रीराम 10

पूरे झारखंड को इस बात का गर्व था कि गुमला के आंजनधाम में जन्मे महाबली हनुमान के आराध्य श्रीराम सदियों के बाद अपने घर में प्रवेश करने जा रहे थे. सोमवार को सुबह 11 बजे जब अयोध्या के दिव्य और भव्य राम मंदिर में रामलला विराजमान का गृह प्रवेश हुआ, तो पूरे देश में जय श्रीराम का जयकारा गूंज उठा.

Also Read: झारखंड : श्री राम लला मंदिर में प्राण प्रतिष्ठा समारोह के दौरान प्रस्तुति देंगी गोड्डा की बहू
Undefined
Photos: रांची के कोने-कोने में जली राम ज्योति, रामोत्सव पर मंदिरों में दीये से लिखा जय श्रीराम 11

झारखंड भी इसमें पीछे नहीं रहा. मंदिरों के साथ-साथ प्रमुख चौक-चौराहों पर स्टेज बनाए गए थे. वहां डीजे बज रहे थे. भगवान राम के गीत बज रहे थे. मंदिरों में भंडारे हो रहे थे. प्रसाद का वितरण हो रहा था.

Also Read: झारखंड के मुस्लिम दर्जी ने अयोध्या में राम मंदिर के लिए तैयार किया हनुमान ध्वज
Undefined
Photos: रांची के कोने-कोने में जली राम ज्योति, रामोत्सव पर मंदिरों में दीये से लिखा जय श्रीराम 12

जय श्रीराम के जयघोष से पूरा झारखंड गुंजायमान हो रहा था. शाम में शानदार आतिशबाजी का दौर चला. जगह-जगह कार्यक्रमों का आयोजन किया गया था. सांस्कृतिक कार्यक्रमों को देखने के लिए लोगों की भीड़ उमड़ पड़ी थी.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें