25.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

जमशेदपुर: राम की भक्ति में रमे रहे कारोबारी, बाजारों में मना दीपोत्सव

साकची बाटा चौक के पास सोमवार को फुटपाथ पर दुकान नहीं लगी. दोपहर के बाद साकची, बिष्टुपुर, बारीडीह व मानगो की अधिकतर दुकानदारों ने अपनी दुकानें बंद कर दीं.

Jamshedpur: अयोध्या स्थित मंदिर में रामलला के प्राण प्रतिष्ठा को लेकर सोमवार को लौहनगरी में भी जबरदस्त उत्साह रहा. व्यवसायी वर्ग भी रामभक्ति में रमा रहा. बाजार के हर तरफ भगवा झंडा लहरा रहा था. जगह-जगह आकर्षक विद्युत सज्जा की गयी थी. बाजार में हर छोटे-बडे कारोबारियों ने आज के दिन पूजा-अर्चना व आरती की. सामूहिक व व्यक्तिगत स्तर पर दीप प्रज्ज्वलित किये. लोगों में खीर, पूड़ी, हलवा समेत तरह-तरह की मिठाई व लड्डू का वितरण किया. कहीं भजन-कीर्तन, तो कहीं सुंदरकांड पाठ का आयोजन किया गया.

दोपहर बाद बंद हो गयीं कई दुकानें

साकची बाटा चौक के पास सोमवार को फुटपाथ पर दुकान नहीं लगी. दोपहर के बाद साकची, बिष्टुपुर, बारीडीह व मानगो की अधिकतर दुकानदारों ने अपनी दुकानें बंद कर दीं.

बाजार में नहीं दिखे ग्राहक

सोमवार को बाजार से परम्परागत ग्राहक नजर नहीं आये. 10 बजे के बाद से ही सन्नाटा पसरने लगा. जो भी ग्राहक ही दिख रहे थे वे पूजन सामग्री, झंडा व दीये खरीदने निकले थे.

कहां क्या हुआ

साकची बाजार

शिव मंदिर लाइन: शिव मंदिर कमेटी के अध्यक्ष नरेश अग्रवाल व गिरिधारी के नेतृत्व में 5100 दीप प्रज्ज्वलित किये गये. 51 किलो लड्डू का वितरण किया गया. लोगों के बीच हलवा-पूड़ी का वितरण किया गया.

साकची आटा लाइन- विवेक अग्रवाल, अखिलेश, मुकेश आदि दुकानदारों ने पूजा-अर्चना कर 1101 दीप जलाये व पूड़ी-सब्जी व लड्डू का वितरण किया.

मछली मार्केट- महाराणा प्रताप सिंह, राहुल के नेतृत्व में सुंदरकांड का पाठ व भोग वितरण किया गया.

चावल पट्टी – समिति के अध्यक्ष बलदेव के नेतृत्व में हनुमान मंदिर के पास सुंदरकांड का पाठ, शाम में 101 दीप प्रज्ज्वलित किये गये.

मशाला पट्टी चूड़ी लाइन- सुरेश प्रसाद श्रीवास्तव, राजू गुप्ता के नेतृत्व में सुंदरकांड का पाठ किया गया. सब्जी- पूड़ी व खीर का वितरण किया गया. 1008 दीप प्रज्ज्वलित गये.

संजय मार्केट- 1100 दीप प्रज्ज्वलित किया गया. भोग वितरण के बाद कारोबारियों ने भव्य शोभायात्रा निकाली.

लोहा पट्टी- राजू भाई के नेतृत्व में 101 दीप प्रज्ज्वलित किये गये व लड्डू वितरित किये गये.

डालडा लाइन- रिटेल मर्चेंट वेलफेयर एसोसिएशन के अध्यक्ष सोमनाथ तिवारी के नेतृत्व में मुख्य चौराहे पर एलइडी स्क्रीन पर प्राण प्रतिष्ठा का लाइव प्रसारण किया गया. दीप प्रज्ज्वलित किये गये. लोगों के बीच भोग वितरित किया गया.

कपड़ा पट्टी- राजू सिंह के नेतृत्व में अग्रवाल बुक स्टाल से झंडा चौक तक आकर्षक लाइटिंग की गयी, पूजा-अर्चना कर लोगों में लड्डू का वितरण किया गया

बाटा चौक- स्थानीय दुकानदारों की ओर से रामदरबार का फ्लैक्स लगाकर पूजा-अर्चना की गयी. लोगों में पूड़ी-सब्जी का वितरण किया गया.

रूई लाइन- बालाजी भक्त मंडल व स्थानीय दुकानदारों की ओर से पूजा अर्चना की गयी. इसके बाद भजन संध्या कार्यक्रम में मोहन दीवाना, मंजूलिका पटनायक, सौमित्रा बनर्जी, साईराम रेड्डी व चंचल के भक्तिगीतों का कारोबारियों ने आनंद लिया.

तिनकोनिया चौक- लाइटिंग, इमरती व लड्डू का वितरण

बिष्टुपुर बाजार : बिष्टुपुर लोहापट्टी में ट्विंकल भाटिया, नागेंद्र प्रसाद, सब्जी बाजार में गंगा गुप्ता के नेतृत्व में पूजा-अर्चना व भोग का वितरण किया गया. डायगनल रोड में कारोबारियों ने खिचड़ी भोग, पूड़़ी सब्जी का वितरण किया

बारीडीह बाजार: पक्का मार्केट पप्पू भाई के नेतृत्व व टीनशेड में कामेश्वर सिंह के नेतृत्व में पूजा-अर्चना की गयी. शिफ्टेड बाजार एरिया में भी कारोबारियों ने पूजा-अर्चना कर लड्डू का वितरण किया.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें