22.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

जमशेदपुर: टाटा वर्कर्स यूनियन चुनाव में निर्वाचन क्षेत्र पर 44 आपत्तियां दर्ज, आज होगी समीक्षा

विरोध करने वाले अधिकतर लोग पूर्व में कमेटी मेंबर का चुनाव में हारे हुए हैं. मंगलवार को आपत्तियों के निस्तारण को लेकर बैठक होगी. इसके बाद इसको मंजूरी दी जायेगी. फाइनल सूची जारी की जायेगी. कई सीटों में बड़े बदलाव किये गये हैं.

जमशेदपुर: टाटा वर्कर्स यूनियन के चुनाव में आपत्तियों की बाढ़ आ गयी है. 214 निर्वाचन क्षेत्रों में से 44 निर्वाचन क्षेत्रों के निर्धारण में आपत्ति दर्ज करायी गयी है. सोमवार को निर्वाचन क्षेत्र पर दावा और आपत्ति दाखिल किया गया. शाम 7 बजे तक लोगों ने अपनी आपत्ति दर्ज करायी. विभिन्न निर्वाचन क्षेत्रों से कुल 44 दावा-आपत्ति दाखिल किये गय. ट्यूब डिवीजन के निर्वाचन क्षेत्र संख्या 158 से तीन आपत्ति दाखिल किया गया है. इसमें मैनपावर की संख्या को लेकर आपत्ति की गयी है. अधिकांश आपत्तियों में कहा गया है कि, सेक्शन में मैनपावर को दूसरे जगह दिखाया गया है. अब मंगलवार को दाखिल किए गए सभी दावा और आपत्तियों पर चुनाव पदाधिकारी व उपसमिति समीक्षा करेगी. समीक्षा के उपरांत दावा या आपत्ति उचित पाए जाने पर उसमें सुधार करेगा. सुधार करने के पश्चात दोपहर 2 बजे तक निर्वाचन क्षेत्र का अंतिम सूची प्रकाशित कर दी जाएगी. रात 7 बजे तक मतदाता सूची का प्रकाशन भी चुनाव क्षेत्र के अनुसार कर दिया जाएगा.

शिवेश वर्मा और संतोष पांडेय की जीत सुनिश्चित करने के लिए बनायी अलग-अलग सीट

विरोध करने वाले अधिकतर लोग पूर्व में कमेटी मेंबर का चुनाव में हारे हुए हैं. मंगलवार को आपत्तियों के निस्तारण को लेकर बैठक होगी. इसके बाद इसको मंजूरी दी जायेगी. फाइनल सूची जारी की जायेगी. कई सीटों में बड़े बदलाव किये गये हैं. पिलेट प्लांट के कमेटी मेंबर संजय सिंह को राहत देने के लिए वहां सेक्शन के आधार पर तीन सीट बनाया गया है. यह पहले से ग्लोबल सीट थी. सिंटर प्लांट में संतोष पांडेय और पूर्व उपाध्यक्ष शिवेश वर्मा पहले एक साथ चुनाव लड़े थे. इस बार सीट अलग-अलग कर दिया गया है, ताकि उनकी जीत सुनिश्चित हो सके. ट्यूब डिवीजन और सीआरएम में बड़ा बदलाव होना था. कोई बदलाव नहीं किया गया. इसके अलावा कोक प्लांट के कमेटी मेंबर और पूर्व डिप्टी प्रेसिडेंट अरविंद पांडेय की भी सीट को बदलने की तैयारी की जा रही है. लड़कियों को उनकी सीट से अलग कर दिया गया है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें