रांची : झारखंड में प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना के कार्यों की प्रगति अच्छी नहीं है. चालू वित्तीय वर्ष के पूरा होने को मात्र दो माह बचे हैं, जबकि योजना के लक्ष्य का आधा भी काम नहीं हो सका है. अब तक लक्ष्य का मात्र 31 प्रतिशत ही काम हो सका है. कार्य की प्रगति कम होने के कारण विभाग भी चिंता में है. इंजीनियरों को कार्य की प्रगति में तेजी लाने का निर्देश दिया गया है. वहीं ग्रामीण कार्य विभाग के प्रधान सचिव अजय कुमार सिंह ने भी झारखंड स्टेट रूरल रोड डेवलेपमेंट अथॉरिटी (जेएसआरआरडीए) को कार्य प्रगति तेज करने का निर्देश दिया है. उन्होंने कहा है कि हर हाल में लक्ष्य की पूर्ति की जाये. चालू वित्तीय वर्ष में झारखंड को 1860 किमी सड़क निर्माण का लक्ष्य दिया गया था.
अब तक इसमें से मात्र 581 किमी सड़क का ही निर्माण हो सका है. 1279 किमी सड़क का निर्माण नहीं हो सका है. फिलहाल जेएसआरआरडीए के पास सड़क के लक्ष्य को हासिल करने के लिए मात्र 88 दिन का समय बचा है. ऐसे में हर दिन 14.53 किमी सड़क का निर्माण होने पर ही लक्ष्य को पूरा किया जा सकेगा. इंजीनियरों ने बताया कि अब तक का रेशियो बहुत खराब है. अब तक हर दिन मात्र दो किमी ही सड़क का निर्माण हुआ है. तब अब तक मात्र 581 किमी सड़क बनी है. ऐसे में अब पहले की तुलना में सात गुणा तेजी से काम करना होगा, तभी लक्ष्य हासिल करना होगा. इंजीनियरों ने बताया कि लगभग हर जिले की स्थिति खराब है. सारे जिलों में काम काफी धीमी गति से हुई है.