Ram Mandir Connection Stocks: भगवान रामलला के प्राण प्रतिष्ठा कार्यक्रम का उत्साह पूरे देश में देखने को मिल रहा है. कई राज्यों में इसे लेकर अवकाश घोषित कर दिया गया है. कुछ राज्यों में हॉफ डे कर दिया गया है. इस बीच नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (NSE) ने सर्कुलर जारी करके बताया कि अयोध्या में आयोजित कार्यक्रम के कारण सप्ताह के पहले कारोबारी दिन ट्रेडिंग कैंसिल कर दी गयी है. एक अनुमान के मुताबिक, हर रोज अयोध्या में रामलला के दर्शन के लिए तीन लाख से ज्यादा भक्त पहुंचने वाले हैं. मंदिर निर्माण से अयोध्या में टूरिज्म सेक्टर जबरदस्त बूम पर है. इसके साथ ही, समझा जा रहा है कि ऐसी कंपनियां जो राम मंदिर के निर्माण और होटल से जुड़े हैं, उनके स्टॉक में तेजी आ सकती है. राम मंदिर में प्राण प्रतिष्ठा की पूजा 16 जनवरी को शुरू हुई थी. इसके बाद से, इन कंपनियों के शेयर में तेजी देखने को मिली. मंगलवार को शेयर बाजार में इन स्टॉक को राम की कृपा मिल सकती है.
लार्सन एंड टुब्रो
लार्सन एंड टुब्रो ने द्वारा मंदिर का निर्माण किया गया है. कंपनी को इसका ठेका नवंबर 2020 में मिला था. इस इंजीनियरिंग और कंस्ट्रक्शन कंपनी के शेयरों में तेजी देखने को मिल रही है. पिछले तीन सालों में कंपने ने निवेशकों को करीब 233 प्रतिशत का रिटर्न दिया है. 17 नवंबर को कंपनी के शेयर का भाव 1080 रुपये था. जबकि, 20 जनवरी को बाजार में बंद होने तक कंपनी के शेयर 1.15 प्रतिशत यानी 41.10 रूपये की तेजी के साथ 3,637.40 पर था. एलएंडटी के शेयर ने एक साल में निवेशकों को करीब 62.83 प्रतिशत रिटर्न दिया है. 15 जनवरी को कंपनी का शेयर ऑल टाइम हाई पर 3605 रुपये पर पहुंचा था.
Apollo Sindoori Hotels Ltd
चेन्नई का Apollo Sindoori Hotels Ltd के द्वारा अयोध्या में मल्टी-लेवल पार्किंग फैसिलिटी का निर्माण कर रही है. करीब तीन हजार स्क्वायर फीट में बन रहे इस पार्किंग की छत पर एक शानदार रेस्टोरेंट भी होगा. इसमें एक हजार लोग भोजन का आनंद ले सकेंगे. कंपनी के शेयर ने पिछले एक महीने में निवेशकों को 47.11 प्रतिशत यानी 731.70 रुपये का रिटर्न दिया है. जबकि, छह महीने में निवेशकों की 69.32 प्रतिशत यानी 935.45 रुपये की कमाई हुई है. आखिरी कारोबारी दिन कंपनी के शेयर का भाव 2,285 रुपये पर बंद हुआ था.
Indian Hotels
अयोध्या में कंपनी के द्वारा बड़ा निवेश किया गया है. हालांकि, इसकी पॉपर्टीज साल 2027 में शुरू होगी. IHCL ने Vivanta और Ginger ब्रैंड्स के तहत अयोध्या में दो ग्रीनफील्ड होटल के लिए अग्रीमेंट साइन किया है. कंपनी के शेयर लॉर्ज कैप स्टॉक में शामिल हैं और इसका मार्केट कैप करीब 73 हजार करोड़ रुपये का है. कंपनी के निवेशकों को पिछले छह महीने में 23.34 प्रतिशत यानी 91.40 रुपये प्रति शेयर का रिटर्न प्राप्त हुआ है. 20 जनवरी को बाजार होने तक कंपनी के शेयर का भाव 483 रुपये था.
IRCTC
अयोध्या आने-जाने के लिए भारतीय रेवले के द्वारा विशेष इंतजाम किया गया है. कई जोड़ी नयी ट्रेन शुरू की गयी है. अनुमान के अनुसार, अगले कुछ महीने लाखों की संख्या में भक्त रामलला के दर्शन के लिए मंदिर पहुंचने वाले हैं. ऐसे में रेलवे को भी बंपर कमाई की उम्मीद है. ऑनलाइन टिकट में मोनोपॉली के चलते IRCTC के स्टॉक में तेजी आने की उम्मीद है. वैसे भी, पिछले एक महीने में कंपनी के स्टॉक ने निवेशकों को एक महीने में 19.06 प्रतिशत का रिटर्न दिया है. आखिरी कारोबारी दिन कंपनी के शेयर 10.54 प्रतिशत यानी 97.75 रुपये की तेजी के साथ 1,025 रुपये पर बंद हुआ था.
Praveg
Praveg के नाम से शायद आप ज्यादा परिचित न हों. मगर ये वो कंपनी है जो अयोध्या में भक्तों के लिए लग्जरी टेंट सिटी बना रही है. पिछले एक महीने में कंपनी के स्टॉक में 51.10 प्रतिशत यानी 361.95 रुपये की तेजी देखने को मिली है. जबकि, छह महीने में कंपनी के स्टॉक ने निवेशकों की झोली भरते हुए 127.53 प्रतिशत यानी 599.90 रुपये का रिटर्न दिया है.
Disclaimer: शेयर बाजार से संबंधित किसी भी खरीद-बिक्री के लिए प्रभात खबर कोई सुझाव नहीं देता. हम बाजार से जुड़े विश्लेषण मार्केट एक्सपर्ट्स और ब्रोकिंग कंपनियों के हवाले से प्रकाशित करते हैं. लेकिन प्रमाणित विशेषज्ञों से परामर्श के बाद ही बाजार से जुड़े निर्णय करें.