14.3 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

UPPCS 2023 Result: यूपी पीसीएस 2023 परीक्षा रिजल्ट घोषित, देवबंद के सिद्धार्थ और प्रयागराज के प्रेम शंकर टॉपर

यूपी लोक सेवा आयोग (UPPSC) ने मंगलवार देर शाम पीसीएस 2023 का रिजल्ट जारी कर दिया. 2023 में कुल 251 अभ्यर्थी चयनित घोषित किए गए हैं. इसमें 167 पुरुष व 84 महिलाएं हैं.

लखनऊ: यूपी पीसीएस 2023 के परिणाम जारी हो गए हैं. देवबंद के सिद्धार्थ गुप्ता ने टॉप किया है. वहीं प्रयागराज के प्रेमशंकर पांडेय दूसरे स्थान पर रहे हैं. हरदोई के सात्विक श्रीवास्तव को तीसरा स्थान मिला है. 2023 में कुल 251 अभ्यर्थी चयनित घोषित किए गए हैं. इसमें 167 पुरुष व 84 महिलाएं हैं. महिला वर्ग में मेरठ की शुभि गुप्ता ने टॉप किया है. मेरिट में उन्हें सातवां स्थान मिला है. यूपी लोकसेवा आयोग ने 8 महीने 9 दिन में परिणाम घोषित कर रिकार्ड बनाया है.

251 चयनित अभ्यर्थियों में ओबीसी के 77, एससी के 55 और एसटी के दो अभ्यर्थी हैं. ओबीसी के एक पद ओर एससी के एक पद के लिए लिए उपयुक्त अभ्यर्थी नहीं मिले. इसलिए इन्हें रिक्त घोषित किया गया है. गौरतलब है के यूपी पीसीएस की प्रारंभिक परीक्षा 14 मई 2023 को हुई थी. इसमें 565459 अभ्यर्थियों ने पंजीकरण कराया था. जबकि परीक्षा में 345022 ही शामिल हुए थे. 26 जून 2023 का इस परीक्षा का परिणाम आया था. जिसमें 4047 अभ्यर्थी मुख्य परीक्षा के लिए पास घोषित किए गए थे. 26 से 29 सितंबर 2023 तक लखनऊ और प्रयागराज केंद्र पर आयोजित मुख्य परीक्षा में 3658 अभ्यर्थी शामिल हुए थे. इनमें से 451 को सफल घोषित किया गया था और इंटरव्यू के लिए बुलाया गया था. 8 से 12 जनवरी 2024 तक हुए इंटरव्यू के बाद बाद 23 जनवरी को परिणाम जारी किया गया है.

Also Read: UP Weather Update: यूपी में आज भी मौसम रहेगा ठंडा, पश्चिम व पूर्वी यूपी के लिए रेड अलर्ट
ये हैं टॉपर

  • सिद्धार्थ गुप्ता देवबंद

  • प्रेमशंकर पांडेय प्रयागराज

  • सात्विक श्रीवास्तव हरदोई

  • अरविंद सिंह मैनपुरी

  • राजकुमार भारती बहराइच

  • केदार पटेल चित्रकूट

  • शुभि गुप्ता मेरठ

  • संतोष कुमार शुक्ला अयोध्या

  • हेमंत बक्सर

  • माधव उपाध्याय कासगंज

  • श्वेतासिंह जौनपुर

  • अंजनी यादव लखनऊ

  • पूर्णेंदु मिश्रा कुशी नगर

  • मयंक कुंदू- करनाल

  • सुनिष्ठा सिंह -बहराइच

  • हर्षिता देवदा

  • विमल कुमार रामपुर

  • अंकित तिवारी प्रतापगढ़

  • दीपक सिंह बाराबंकी

Also Read: Ayodhya : मालिनी अवस्थी और कन्हैया मित्तल के गीतों से सुरमयी हुई शाम, पूरे शहर में फिर से गूंजा जय श्रीराम

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें