22.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Loan Fraud: आपके नाम पर किसी दूसरे ने तो नहीं ले लिया लोन या क्रेडिट कार्ड, ऐसे झट से लगाएं पता

Loan Fraud: कई बार लोग अनजाने में बैंक फ्रॉड के शिकार हो जाते हैं. ठग किसी और के नाम पर लोन या क्रेडिट कार्ड लेते हैं, मगर ज्यादातर मामलों में ठगी के शिकार व्यक्ति को काफी दे से पता चलता है.

Loan Fraud: भारत में तेजी से डिजिटलाइजेशन को अपनाया जा रहा है. बैंकों के द्वारा आसानी से ऑनलाइन लोन और क्रेडिट कार्ड का विकल्प दिया जा रहा है. इसमें ग्राहक के फिजिकल प्रजेंस की जरूरत काफी कम होती है. ऐसा कह सकते हैं कि नहीं के बराबर होती है. ऐसे में फ्रॉड के मामले काफी बढ़ते जा रहे हैं. इस फ्रॉड के मामलों को रोकने के लिए केंद्र सरकार के द्वारा और बैंकों के द्वारा लगातार सख्त कदम उठाया जा रहा है. इसके साथ ही ग्राहकों को भी जागरूक किया जा रहा है. मगर फिर भी, कई बार लोग अनजाने में बैंक फ्रॉड के शिकार हो जाते हैं. ठग किसी और के नाम पर लोन या क्रेडिट कार्ड लेते हैं, मगर ज्यादातर मामलों में ठगी के शिकार व्यक्ति को काफी दे से पता चलता है. ऐसे में आपको भी चेक करने की जरूरत है कि आपके नाम पर कोई फेक लोन या फेक क्रेडिट कार्ड तो इश्यू नहीं है.

Also Read: ‍Bank FD: नए साल में बैंक एफडी पर मिलेगा जबरदस्त रिटर्न, इन बैंकों ने किया ब्याज दरों में इजाफा

कैसे करें चेक

अगर आपको भी लगता है कि आपके नाम से कहीं फेक लोन या क्रेडिट कार्ड चल रहा है तो इसे काफी असानी से पता किया जा सकता है. इसके लिए आपको बस अपना क्रेडिट स्कोर या सिबिल स्कोर (Cibil Score) चेक करना होगा. कई वेबसाइट जैसे सिबिल.कॉम, पेटीएम (Paytm) और कुछ बैंक एप आपको फ्री में सिबिल स्कोर चेक करने की सुविधा देते हैं. सिबिल स्कोर चेक करना काफी आसान है. सिबिल स्कोर चेक करने के बाद अगर आपको पता चलता है कि आपके साथ धोखा हुआ है तो आपको घबराने की जरूरत नहीं है. आप सीधे क्रेडिट ब्यूरो और क्रेडिट देने वाली कंपनी से संपर्क कर सकते हैं. वहां आप उनसे गड़बड़ी को ठीक करने का आग्रह कर सकते हैं.

सिबिल स्कोर कैसे चेक करें

सिबिल स्कोर (CIBIL Score) एक व्यक्ति के वित्तीय प्रदर्शन को मापने के लिए स्कोर है. यह व्यक्ति के वित्तीय प्रवृत्तियों, ऋण और क्रेडिट खातों का सिंक्रोनाइजेशन करता है. इसे क्रेडिट इंफॉर्मेशन कंपनी (Credit Information Company – CIC) कहा जाता है. अगर आपको अपना क्रेडिट स्कोर चेक करना है तो सबसे पहले CIBIL की आधिकारिक वेबसाइट पर जाएं. वहां, “आधारित लॉगिन” या “रजिस्टर” का ऑप्शन हो सकता है. यदि आप पहले से ही अकाउंट बनाएं हैं, तो आप अपने यूजरनेम और पासवर्ड के साथ लॉगिन कर सकते हैं. अगर नहीं, तो आपको पंजीकरण करना होगा. लॉगिन करने के बाद, आपको अपनी व्यक्तिगत जानकारी प्रदान करनी होगी, जैसे कि नाम, पता, आधार नंबर, पैन नंबर आदि. जब आप लॉगिन करेंगे, तो आपको अपना सिबिल स्कोर देखने का ऑप्शन मिलेगा. इसमें आपका वर्तमान सिबिल स्कोर, क्रेडिट रिपोर्ट और उपयोगकर्ता का क्रेडिट रेटिंग देख सकते हैं. हालांकि, ध्यान दें कि सिबिल स्कोर प्राप्त करने के लिए आपको क्रेडिट इंफॉर्मेशन कंपनी की वेबसाइट पर पंजीकृत होना आवश्यक है और आपकी व्यक्तिगत जानकारी सही होनी चाहिए. आपके सिबिल स्कोर का बनाया जाने वाला रिपोर्ट बैंक और अन्य वित्तीय संस्थाओं द्वारा आपकी क्रेडिट इतिहास की आधारित होती है. यह आपके वित्तीय स्वास्थ्य का मूल्यांकन करने में मदद करता है.

EMI Calculator : लोन पर ब्याज दर चेक करें यहां से

Disclaimer: शेयर बाजार से संबंधित किसी भी खरीद-बिक्री के लिए प्रभात खबर कोई सुझाव नहीं देता. हम बाजार से जुड़े विश्लेषण मार्केट एक्सपर्ट्स और ब्रोकिंग कंपनियों के हवाले से प्रकाशित करते हैं. लेकिन प्रमाणित विशेषज्ञों से परामर्श के बाद ही बाजार से जुड़े निर्णय करें.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें