17.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

सबकी छूट्टी करेगी Hero Xtreme 125R, स्पोर्टी लुक और 66kmpl माइलेज

डिजाइन के मामले में हीरो एक्सट्रीम 125आर अपने सेगमेंट की बाकी पॉपुलर मोटरसाइकिलों से बेहतर दिखाई देती है. इसके फ्रंट में स्पोर्टी लुक दिया गया है, जिसमें एलईडी हेडलाइट्स हैं. कंपनी ने इसे तीन कलर ऑप्शन के साथ बाजार में उतारा है.

Hero Xtreme 125R: भारत की दिग्गज दोपहिया वाहन निर्माता कंपनी हीरो मोटोकॉर्प ने मंगलवार 23 जनवरी 2024 को 125 सीसी वाली किफायती मोटरसाइकिल हीरो एक्सट्रीम 125 आर को बाजार में लॉन्च कर दिया है. कंपनी ने इसे राजस्थान के जयपुर के हीरो ग्लोबल सेंटर ऑफ इनोवेशन टेक्नोलॉजी में आयोजित हीरो वर्ल्ड 2024 कार्यक्रम के पहले दिन 125 सीसी सेगमेंट की सबसे प्रीमियम मोटरसाइकिल एक्सट्रीम 124आर को पेश किया है. आइए, इस बाइक के बारे में जानते हैं.

हीरो एक्स्ट्रीम 125 आर की प्राइस
Undefined
सबकी छूट्टी करेगी hero xtreme 125r, स्पोर्टी लुक और 66kmpl माइलेज 4

हीरो मोटोकॉर्प की ओर से 23 जनवरी 2024 को लॉन्च किए गए हीरो एक्सट्रीम 125 आर मोटरसाइकिल को एक्स-शोरूम की 95,000 रुपये की कीमत तय की गई है. यह मोटरसाइकिल कंपनी की किफायती मोटरसाइकिलों में से एक है. ग्राहक इसे फरवरी 2024 से एक्स-शोरूम से खरीद सकते हैं.

Also Read: बड़े परिवार की बड़ी कार… मारुति सुजुकी ग्रैंड विटारा का 7 सीटर अवतार हीरो एक्सट्रीम 125आर का डिजाइन
Undefined
सबकी छूट्टी करेगी hero xtreme 125r, स्पोर्टी लुक और 66kmpl माइलेज 5

डिजाइन के मामले में हीरो एक्सट्रीम 125आर अपने सेगमेंट की बाकी पॉपुलर मोटरसाइकिलों से बेहतर दिखाई देती है. इसके फ्रंट में स्पोर्टी लुक दिया गया है, जिसमें एलईडी हेडलाइट्स हैं. कंपनी ने इसे तीन कलर ऑप्शन के साथ बाजार में उतारा है. इस बाइक में टेललाइट्स और ब्लिंकर्स एलईडी दिए गए हैं. इसके अलावा, इसमें शार्प फ्यूल टैंक, स्प्लिट सीट सेटअप और स्प्लिट ग्रैब रेल्स के साथ ही टायर हगर भी दिए गए हैं.

Also Read: गणतंत्र दिवस की मनमोहक झांकियों का क्या है राज, किन वाहनों का होता है इस्तेमाल? हीरो एक्सट्रीम 125आर का इंजन
Undefined
सबकी छूट्टी करेगी hero xtreme 125r, स्पोर्टी लुक और 66kmpl माइलेज 6

हीरो एक्सट्रीम 125आर में 125 सीसी का सेगमेंट फर्स्ट एयर कूल्ड इंजन दिया गया है, जो कि 8250 आरपीएम पर 11.39 एचपी की अधिकतम पावर जेनरेट करने में सक्षम है. कंपनी का दावा है कि इसकी माइलेज 66 किलोमीटर प्रति लीटर है. इसमें सिंगल और डुअल चैनल एबीएस के साथ ही इंटीग्रेटेड ब्रेकिंग सिस्टम जैसे विकल्प मिलते हैं. इसके फ्रंट में टेलिस्कोपिक और रियर में मोनोशॉक सस्पेंशन मिलता है.

Also Read: बुलेट की परेशानी बढ़ाने आ गई Hero की नई बाइक, हार्ले-डेविडसन एक्स440 को दिलाएगी याद

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें