कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने असम के मुख्यमंत्री हिमंत बिस्वा सरमा पर बड़ा आरोप लगाया है. राहुल गांधी ने सरमा को गृह मंत्री अमित शाह के हाथों की कठपुतली कहा है. राहुल ने असम के बारापेटा में कहा कि सीएम हिमंता देश के सबसे भ्रष्ठ मुख्यमंत्री हैं. राहुल गांधी ने यह भी कहा कि उन्हें केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह कंट्रोल करते हैं. अगर असम के सीएम गृह मंत्री के खिलाफ कुछ भी बोलेंगे तो उन्हें पार्टी से निकाल दिया जाएगा. बता दें, राहुल गांधी की भारत जोड़ो न्याय यात्रा का आज 11वां दिन है. आज वे असम के बरपेटा में हैं. वहां उन्होंने समर्थकों को संबोधित करते हुए असम के मुख्यमंत्री हिमंत बिस्वा सरमा पर हमला बोला है.
#WATCH | Assam: At the 'Bharat Jodo Nyay Yatra' in Barpeta, Congress MP Rahul Gandhi says, "…He (Assam CM Himanta Biswa Sarma) is the most corrupt Chief Minister in the country…Whatever is told to you by the media is exactly what Assam CM has conveyed to them…The control of… pic.twitter.com/6E4HLDsIQS
— ANI (@ANI) January 24, 2024
राहुल गांधी की यात्रा को लेकर असम में बवाल
राहुल गांधी की भारत जोड़ो यात्रा को लेकर असम में बीते दिन यानी मंगलवार को जमकर बवाल हुआ था. दरअसल, असम सरकार ने भारत जोड़ो न्याय यात्रा को मंगलवार को गुवाहाटी में प्रवेश करने से रोक दिया था. रास्ते में बैरिकेड लगा दिए गए थे. जिसके बाद इसके बाद कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने विरोध प्रदर्शन किया और बैरिकेड तोड़ दिए.जिसके बाद कार्यकर्ताओं को रोकने के लिए पुलिस को हल्का बल भी प्रयोग करना पड़ा था. दरअसल असम से सीएम हिमंता बिस्वा सरमा ने कहा था सड़क पर जाम न लगे इसके लिए यात्रा को शहर में आने की मनाही कर दी थी. वहीं सीएम सरमा ने राहुल गांधी के खिलाफ पुलिस को एफआईआर दर्ज करने के लिए भी कहा.
असम पुलिस को राहुल ने और प्राथमिकी दर्ज करने की दी चुनौती
वहीं, गुवाहाटी पुलिस की ओर से राहुल गांधी समेत कांग्रेस के अन्य नेताओं के खिलाफ मामला दर्ज करने के एक दिन बाद राहुल गांधी ने सरमा सरकार को चुनौती देते हुए कहा कि जितना संभव हो उतने मामले दर्ज करें, लेकिन फिर भी वह डरेंगे नहीं. राहुल गांधी ने कहा कि मुझे नहीं पता कि हिमंत बिस्व सरमा को यह विचार कैसे आया कि वह मामले दर्ज करके मुझे डरा सकते हैं. जितना संभव हो, उतने मामले दर्ज करें. 25 और मामले दर्ज करें, आप मुझे डरा नहीं सकते.
असम की संस्कृति को मिटाना चाहती है बीजेपी- राहुल
राहुल गांधी ने लोगों को संबोधित करते हुए कहा कि बीजेपी-आरएसएस असम की भाषा, संस्कृति और इतिहास को मिटाना चाहते हैं. वे असम को नागपुर से चलाना चाहते हैं. राहुल गांधी ने कहा कि लेकिन हम इसकी इजाजत नहीं देंगे. उन्होने कहा कि असम को असम से ही चलाया जाएगा. राहुल गांधी ने आरोप लगाते हुए कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी, केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह और असम के सीएम हिमंत सरमा के दिल नफरत से भरे हुए हैं. भाषा इनपुट से साभार
Also Read: रामलला ने पहना 6 किलो का हीरे का मुकुट, सूरत के कारोबारी ने किया भेंट