लोकसभा चुनाव से पहले पार्टी में जोश भरने के लिए केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह (Union Home Minister Amit Shah) एक बार फिर बंगाल दौरे पर आ रहे हैं. केंद्रीय गृह मंत्री इस महीने के अंत में कई कार्यक्रमों के साथ फिर से बंगाल आ रहे हैं. मालूम हो कि केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह 28 जनवरी की रात दमदम एयरपोर्ट पर उतरेंगे. अगले दिन यानी 29 जनवरी को वह मेचेदा की बैठक में शामिल होंगे. कोलकाता लौटने के बाद दोपहर में साइंस सिटी में उनकी पार्टी की बैठक है. 2024 के चुनाव को ध्यान में रखते हुए शाह कार्यकर्ताओं को खास संदेश दे सकते हैं.लोकसभा चुनाव की लड़ाई का रोडमैप तय कर सकते हैं. इसके बाद वह होटल में प्रदेश नेताओं के साथ बैठक करेंगे और उसी रात वह दिल्ली वापस चले जायेंगे.
बंगाल में बीजेपी के अंदर नया-पुराना विवाद अभी तक सुलझ नहीं पाया है. अमित शाह पहले ही राज्य के नेताओं की नाकामी और कार्यों पर नाराजगी जता चुके हैं. वह डैमेज कंट्रोल करने के लिए 26 दिसंबर को बंगाल आये थे. नाराज शाह ने कोलकाता में दो संगठनात्मक बैठकें कर बंगाल के भाजपा नेताओं को कड़ा संदेश दिया था. इस बार भी एक दिवसीय दौरे में उनके कई कार्यक्रम हैं.
Also Read: West Bengal: बंगाल में अमित शाह के 35 सीटों के टारगेट को पूरा करने के लिये मैदान में उतरेगी भाजपा की ‘टीम 15’
विधानसभा चुनावों के बाद एक के बाद एक चुनाव और उपचुनावों में भाजपा की बंगाल में हार हुई है. हालांकि, पार्टी को मजबूत बनाए रखने के लिए अमित शाह ने आगामी लोकसभा में 35 सीटों पर जीत का आह्वान किया है. इसी उद्देश्य से प्रदेश नेता को काम करने का निर्देश दिया गया है. राजनीतिक गलियारों में इस बात पर नजर है कि शाह ने अपने बंगाल दौरे के दौरान क्या संदेश देंगे