बर्दवान/पानागढ़, मुकेश तिवारी : पश्चिम बंगाल के पूर्व बर्दवान जिला दौरा के क्रम में मुख्यमंत्री ममता बनर्जी (Chief Minister Mamata Banerjee) ने केंद्र सरकार पर हमला करते हुए कहा की धर्म के नाम पर केंद्र सरकार ने कई राज्यों में अर्ध छुट्टी की घोषणा कर दी लेकिन वही सुभाष चंद्र बोस की जयंती पर आज तक कोई छुट्टी नहीं दी गई. इस तरह की राजनीति हम नहीं करते हैं. मुख्यमंत्री ने कहा कि केंद्र सरकार की मनसा ठीक नहीं है. बंगाल ने क्रांतिकारी को जन्म दिया उसी बंगाल के विवेकानंद, विद्यासागर कई महापुरुषों को तिरस्कार केंद्र सरकार कर रही है. ममता ने कहा कि बंगाल की सभ्यता संस्कृति को असम्मान कर रही है केंद्र सरकार.
मुख्यमंत्री ने हमला करते हुए कहा कि यदि इसी बंगाल और बंगाल के ये महापुरुष नहीं होते तो आज देश में आजादी नहीं आती. मुख्यमंत्री ने कहा कि सबसे ज्यादा देश की आजादी में किसी का योगदान है तो वह पश्चिम बंगाल के क्रांतिकारी महापुरुषों का है. इस दौरान मुख्यमंत्री ने कहा कि विवेकानंद, स्वामी रामकृष्ण परमहंस, नेताजी ,रविंद्र नाथ ठाकुर ,नजरुल आदि ऐसे महापुरुषों का योगदान और इनका संबंध बंगाल से ही है. संविधान लिखने वाले बाबा साहब अंबेडकर संसद में पश्चिम बंगाल से ही सबसे पहले जीत कर गए थे .
Also Read: ‘इंडिया’ गठबंधन में टूट! जानिए ममता के फैसले से बीजेपी को कितना होगा फायदा?
मुख्यमंत्री ने कहा कि देउचा पचामी झारखंड से सटा इलाका बीरभूम में है. यहां लाखों युवकों को रोजगार मिलेगा .मुख्यमंत्री ने घोषणा की है कि पश्चिम और पूर्व बर्दवान जिले में हजारों परियोजनाओं का उद्घाटन उन्होंने किया. हीं आज दोनों जिलों में करीब हजारों योजनाओं का शिलान्यास किया गया. मुख्यमंत्री ने इस मंच से ही वाम भाजपा और कांग्रेस पर हमला करते हुए कहा कि इन लोगों ने शिक्षकों की नियुक्ति के मामले में कोर्ट में मामला दायर कर इन बेरोजगार युवकों युवतियों को उनकी नौकरी से वंचित कर रखा है. हम लोग नौकरी देने के लिए तैयार है. लेकिन अदालत का फैसला के कारण हम रुके हुए है.
Also Read: पश्चिम बंगाल : I.N.D.I.A गठबंधन को लेकर ममता बनर्जी नाखुश, बंगाल में अकेले लड़ेंगी चुनाव
सबूज साथी के तहत 1 करोड़ 28 लाख साइकिल प्रदान किया गया. सीएम ने बिना नाम लिए केंद्र की भाजपा सरकार पर हमला करते हुए कहा की सामाजिक और मानविक विकास योजना सबसे ज्यादा पश्चिम बंगाल में हुआ है. पूरी दुनिया में किसी भी सरकार ने इस तरह की योजनाओं को नहीं लागू किया है जिस तरह की योजना हमारी सरकार की है. उन्होंने कहा की कन्याश्री योजना के तहत 95 लाख छात्राओं को लाभ मिल रहा है. लक्ष्मी भंडार दो लाख महिलाओं को प्रदान किया जा रहा है.कृषक बंधु योजना के साथ ही छात्र छात्राओं को प्रशासनिक पढ़ाई की भी व्यवस्था की जा रही है.