देवघर : झारखंड प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष राजेश ठाकुर बुधवार देर शाम देवघर सर्किट हाउस पहुंचे. उनके साथ आवास बोर्ड के चेयरमैन संजय पासवान, मानस सिन्हा, रविंद्र सिंह, सुल्तान अहमद, वेल प्रकाश तिवारी, रियाज अंसारी सहित अन्य नेता भी आये. प्रदेश अध्यक्ष श्री ठाकुर ने कहा कि राहुल गांधी की न्याय यात्रा पर केंद्र सरकार और भाजपा शासित राज्यों की सरकार चौतरफा हमला कर रही है. हमारे नेता को असम के मुख्यमंत्री ने मंदिर में पूजा करने नहीं दिया, उल्टे एफआइआर भी दर्ज किया. उनकी बढ़ती लोकप्रियता से भाजपा घबरा गयी है. वहीं भाजपा के अबकी बार 400 पार के नारे पर कहा कि उन्हें याद रखना चाहिए कि, झारखंड विधानसभा चुनाव में अबकी बार 75 पार का नारा दिया था, जो 25 पर सिमट गयी. यहां तक कि मुख्यमंत्री भी चुनाव हार गये. उन्होंने कहा कि केंद्र की मोदी सरकार ने केंद्रीय एजेंसियों का इस्तेमाल करके गैर-भाजपा शासित राज्यों तथा विपक्षी पार्टियों के नेताओं पर झूठे मुकदमे कर रहे हैं. अदालतों में मात्र पांच प्रतिशत भी आरोप सत्य सिद्ध नहीं हो पा रहे हैं. आने वाले लोकसभा चुनाव में इंडिया गठबंधन पूर्ण बहुमत से चुनाव जीतेगी और सरकार बनाएगी. प्रदेश अध्यक्ष ने कहा कि हम सभी राहुल गांधी की भारत जोड़ो न्याय यात्रा का रुट एवं ठहराव की व्यवस्था देखने आये हैं. हम सभी का प्रयास है कि राहुल जी का आगमन देवघर हो.
इससे पूर्व देवघर पहुंचने पर सर्किट हाउस में जिलाध्यक्ष प्रो उदय प्रकाश ने प्रदेश अध्यक्ष सहित अन्य वरीय नेताओं का स्वागत किया. प्रदेश अध्यक्ष कुछ देर पार्टी नेताओं तथा कार्यकर्ताओं से मिलकर दुमका रवाना हो गये. परिसदन में विधायक दल के उपनेता प्रदीप यादव, जिला बीस सूत्री उपाध्यक्ष मुन्नम संजय, प्रदेश उपाध्यक्ष मणिशंकर, राजेंद्र दास, नागेश्वर सिंह, जिला प्रवक्ता दिनेश कुमार मंडल, प्रदेश सचिव, अवधेश प्रजापति, नगर अध्यक्ष रवि केशरी, गुलाब यादव, संजीव झा, महेशमणि द्वारी, किशोर ठाकुर, अमित पांडेय, मकसूद आलम, भवेश भूषण, रुपेश, राहुल सिंह, रवि बर्मा, राहुल राज, प्रदीप नटराज, सुभाष मंडल, गोलू, प्रियांशु, आदर्श केशरी सहित कई नेता मौजूद थे.
Also Read: देवघर एम्स में खुलेगा आयुष अस्पताल, आठ विभाग के डॉक्टर करेंगे इलाज