कोडरमा: कोडरमा जिला खनन टास्क फोर्स की टीम ने बुधवार को अवैध रूप से संचालित माइका गोदामों में छापामारी की़ टीम ने डोमचांच थाना क्षेत्र के जयनगर रोड के लाठियोबर काराखुट, नेरपुर व जानपुर में छापामारी करते हुए तीन माइका गोदाम को सील कर दिया़ इन गोदामों में भारी मात्रा में माइका, माइका फ्लैक्स, माइका डस्ट आदि बरामद किया गया है़ अवैध रूप से माइका गोदाम संचालित करने वालों के विरुद्ध खनन विभाग मामला दर्ज करने की तैयारी में है़ जानकारी के अनुसार, छापामारी का नेतृत्व एसडीओ रिया सिंह कर रही थी़. टीम में एसडीओ के अलावा डीएमओ दारोगा राय, वन प्रक्षेत्र पदाधिकारी रवींद्र कुमार सिंह, प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड के चंदन कुमार, डोमचांच थाना प्रभारी पंचम तिग्गा व अन्य शामिल थे.
टीम ने नेरपुर मेंं जिस माइका गोदाम में छापामारी की, वहां करीब आठ टन माइका स्टॉक मिला़ यह गोदाम राजेश मेहता द्वारा संचालित किया जा रहा था. वहीं जानपुर में संचालित माइका गोदाम में 27़8 टन माइका स्टॉक मिला़ यह गोदाम रमेश यादव का बताया जा रहा है़ वहीं काराखुट में संचालित माइका गोदाम में 160 टन माइका, माइका फ्लैक्स, डस्ट आदि बरामद किया गया़ यह गोदाम अशोक मोदी द्वारा संचालित किया जा रहा था़ हालांकि, जब टीम छापामारी करने पहुंची, तो कोई मौजूद नहीं मिला़ जिला खनन पदाधिकारी दारोगा राय ने बताया कि छापामारी में कुल 196 टन माइका जब्त किया गया है़ अवैध रूप से गोदाम संचालित करने वालों के विरुद्ध केस दर्ज किया जा रहा है.
Also Read: कोडरमा में 6 साल के बच्चे का अपहरण, पुलिस छानबीन में जुटी