धनबाद : राज्य की पहली आठ लेन सड़क के संशोधित प्राक्कलन 4,61,90,19,200 रुपये को बुधवार को कैबिनेट से मंजूरी मिल गयी. 332 करोड़ का प्राक्कलन बढ़कर अब 461.90 करोड़ रुपये हो गया है. रिवाइज एस्टीमेट के चलते छह माह से त्रिवेणी कंस्ट्रक्शन व शिवालय कंस्ट्रक्शन ने काम बंद कर दिया था. पिछले पांच सालों में दोनों कंपनियों को पांच बार एक्सटेंशन मिल चुका है. साज (झारखंड राज्य राजमार्ग प्राधिकार) के कार्यपालक अभियंता संजय कुमार ने दावा किया कि कैबिनेट से रिवाइज एस्टीमेट की मंजूरी मिल गयी है. अगले चार माह में आठ लेन सड़क का काम पूरा कर लिया जायेगा. बताते चलें कि विश्व बैंक संपोषित कांको-बिनोद बिहारी चौक-गोल बिल्डिंग वाया मेमको चौक पथ (कुल लंबाई 20 किमी) तक आठ लेन सड़क बन रही है. इसमें फोर लेन, सर्विस लेन, साइकिल ट्रैक का काम हो रहा है.
आठ लेन सड़क का काम लगभग 95 प्रतिशत पूरा हो चुका है. यूटिलिटी शिफ्टिंग, कुछ जगहों पर नाला व सड़क का काम अधूरा पड़ा है. कमल कटेसरिया स्कूल के पास पुरानी पाइप लाइन की शिफ्टिंग के कारण लगभग 300 मीटर की सड़क नहीं बनी है. पीएम के कार्यक्रम को लेकर अब पाइप शिफ्टिंग का काम शुरू किया गया है. इसके अलावा रोड फर्नीचर का काम भी बचा हुआ है.
स्ट्रीट लाइट का नहीं हुआ है कनेक्शन : रिवाइज एस्टीमेट के कारण स्ट्रीट लाइट का भी कनेक्शन नहीं हुआ है. बिजली विभाग को कनेक्शन शुल्क 40 लाख रुपये देना है. एस्टीमेट की मंजूरी मिलने से बहुत जल्द आठ लेन सड़क की स्ट्रीट लाइट जलने लगेगी.
क्या कहा कार्यपालक अभियंता ने
रिवाइज एस्टीमेट की कैबिनेट से मंजूरी मिल गयी है. आठ लेन सड़क पर जो थोड़ा-बहुत काम बचा है, उसे अगले चार माह में पूरा कर लिया जायेगा. एस्टीमेट में मटेरियल कॉस्ट, कंसल्टेंट फी के अलावा यूटिलिटी शिफ्टिंग, बिजली कनेक्शन आदि शामिल हैं.
संजय कुमार, कार्यपालक अभियंता, साज
Also Read: धनबाद की दो लाख आबादी को आज भी नहीं मिलेगा पानी