दिल्ली में कर्तव्य पथ पर गणतंत्र दिवस की तैयारी जोरों पर चल रही है. इस बीच भारतीय वायुसेना की ओर से कुछ खास बातें बताई गई है. गुरुवार सुबह वायुसेना ने सोशल मीडिया प्लेटफार्म एक्स पर एक वीडियो शेयर किया. इस वीडियो को शेयर करते हुए लिखा गया कि वह दिन एक बार फिर से आ चुका है जब 54 विमान कर्तव्य पथ पर नजर आने वाले हैं. ये विमान अलग-अलग ऊंचाई और गति से उड़ते हुए दिखने वाले हैं. देखें Behind the Scene कैसी चल रही है तैयारी…
It's that time of the year again when 54 aircraft will converge over #KartavyaPath.
— Indian Air Force (@IAF_MCC) January 25, 2024
Flying at varying altitudes and speeds, they are channeled into a highly synchronised and seamless continuum.
This is a short 'Behind the Scene #BTS peek at the mechanics of this aerial ballet.… pic.twitter.com/NZHYqdw4pk
सुरक्षा के कड़े इंतजाम
कर्तव्य पथ और उसके आसपास के इलाकों में करीब 14000 सुरक्षा कर्मियों को तैनात किया जाएगा. यहीं से 26 जनवरी को गणतंत्र दिवस परेड शुरू होगी. पुलिस की ओर से जो जानकारी दी गई है उसके अनुसार, इस साल परेड देखने के लिए कर्तव्य पथ पर करीब 77,000 लोगों के आने की संभावना है जिसके मद्देनजर सुरक्षा के लिए व्यापक इंतजाम किया गया है. कर्तव्य पथ के मुख्य क्षेत्र में लगभग 14,000 सुरक्षा कर्मियों को तैनात किया जाएगा. कमांडो, त्वरित प्रतिक्रिया दल, पीसीआर वैन, मोर्चा, विध्वंस रोधी जांच और स्वाट टीम को कर्तव्य पथ और दिल्ली में अहम स्थानों पर तैनात करने का काम किया जाएगा.
Also Read: दिल्ली: गणतंत्र दिवस परेड की सुरक्षा में तैनात होंगे 14000 जवान, 25 जनवरी रात 10 बजे से सीमाएं सीलभारत के दो-दिवसीय दौरे पर फ्रांस के राष्ट्रपति इमैनुएल मैक्रों
आपको बता दें कि फ्रांस के राष्ट्रपति इमैनुएल मैक्रों गुरुवार को भारत के दो-दिवसीय दौरे पर आ रहे हैं और इस यात्रा की शुरुआत वह राजस्थान की राजधानी जयपुर से करेंगे जिसे पिंक सिटी भी कहा जाता है. वे जयपुर में आमेर का किला, हवा महल और खगोलीय वेधशाला ‘जंतर मंतर’ जाएंगे. मैक्रों को 26 जनवरी को दिल्ली के कर्तव्य पथ पर होने जा रहे 75वें गणतंत्र दिवस समारोह के मुख्य अतिथि के रूप में आमंत्रित किया गया है. वह इस भव्य कार्यक्रम में शामिल होने वाले फ्रांस के छठे नेता होंगे.
भाषा इनपुट के साथ
Also Read: फ्रांस में इमैनुएल मैक्रों बने दूसरी बार राष्ट्रपति, मरीन ले पेन को दी करारी शिकस्त, पीएम मोदी ने दी बधाई