75वें गणतंत्र दिवस से पहले सुरक्षा बलों ने झारखंड में नक्सलियों के मंसूबों पर पानी फेर दिया है. पश्चिमी सिंहभूम जिला पुलिस व केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल (सीआरपीएफ) के जवानों ने गुरुवार (25 जनवरी) को संयुक्त अभियान चलाकर टोंटो व गोइलकेरा के जंगलों से 21 किलो के तीन आइइडी (बम) व पांच स्पाइक होल बरामद किए. पुलिस अधीक्षक आशुतोष शेखर ने बताया कि तुम्बाहाका गांव के आस-पास जंगल से एक, गोइलकेरा थानांतर्गत हुसिपी, लेमसाडीह व हाथीबुरु वनग्राम के पास जंगल में दो आइइडी बरामद किया गया. तीनों आइइडी को बम निरोधक दस्ते ने मौके पर नष्ट कर दिया. वहीं, लोहे के रॉड और तीर से बने पांच स्पाइक होल को नष्ट किया गया. एसपी ने बताया कि बरामद आइइडी 10 केजी, 6 केजी व 5 केजी के थे. पुलिस ने कहा है कि नक्सलियों के खिलाफ अभियान जारी रहेगा.
ज्ञात हो कि नक्सलियों ने पुलिस व सीआरपीएफ जवानों को निशाना बनाने के लिए जंगल में जहां-तहां आइइडी प्लांट कर रखा है. इसे लेकर अभियान के दौरान सुरक्षा बलों के जवान फूंक-फूंककर कदम बढ़ा रहे हैं. सीमावर्ती क्षेत्र में बीते 10 अक्तूबर, 2023 से नक्सलियों के खिलाफ संयुक्त अभियान चल रहा है.
Also Read: झारखंड : सुरक्षा बलों को निशाना बनाने की नक्सलियों की योजना पर फिरा पानी, 5 किलो का आईईडी बरामद
Also Read: झारखंड में नक्सलियों की साजिश फिर नाकाम, दो आईईडी बम बरामद, सुरक्षाबलों को सर्च ऑपरेशन के दौरान मिली कामयाबी