दुमका : मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन गुरुवार की शाम हेलीकाॅप्टर से दुमका पहुंचे. वे शुक्रवार को गणतंत्र दिवस पर पुलिस लाइन परेड मैदान में झंडा फहरायेंगे व परेड को सलामी देंगे. दुमका के राजभवन में उन्होंने देर शाम तक पहुंचे आम लोगों से मुलाकात कर उनकी समस्याओं को सुना और उसके त्वरित एवं यथोचित निराकरण का निर्देश संबंधित अधिकारियों को दिया. मुख्यमंत्री ने लोगों को भरोसा दिलाया कि यह आपकी सरकार है, जो जन समस्याओं का समाधान करने के लिए प्रतिबद्ध है. कहा कि उनकी सरकार की कोशिश है कि राज्यवासियों की परेशानियों को दूर कर उनके चेहरे पर मुस्कान ला सकें. इस अवसर पर उन्हें विभिन्न संघ-संगठनों के प्रतिनिधियों ने अपनी समस्याओं से जुड़ा ज्ञापन समर्पित किया तथा समस्याओं के निदान का अनुरोध किया. इनमें चतुर्थवर्गीय कर्मचारी संघ ने अपने वरीयता के आधार पर पद पदोन्नति की मांग की. इस प्रतिनिधिमंडल में जिलामंत्री अशोक कुमार सिंह, कोषाध्यक्ष अशोक कुमार गुप्ता, उपाध्यक्ष रवि लाल मंडल, विकास कुमार, संयुक्त सचिव मनोज कुमार दास व मीडिया प्रभारी श्याम सुन्दर पंडित उपस्थित थे. वहीं झारखंड राज्य माध्यमिक शिक्षक संघ के राज्य अध्यक्ष दिवाकर महतो के नेतृत्व में शिक्षकों ने सीएम से मिलकर एमएसीपी की मांग को रखा. प्रतिनिधि मंडल में वैद्यनाथ सिंह, जिला अध्यक्ष बुलबुल कुमार, जुलकर अंसारी,एनएमओपीएस के प्रदेश उपाध्यक्ष काशीनाथ महतो, एनएमओपीएस के जिला अध्यक्ष राकेश कुमार सिंह, जिला सचिव शिवाकांत त्रिपाठी मौजूद थे.
मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन से राजभवन में जिला कला संस्कृति संघ के प्रतिनिधि मंडल ने मुलाकात की. इस अवसर पर मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने सामाजिक मुद्दे पर बनी वेब सीरीज “चौखट” के पोस्टर का विमोचन किया. मौके पर वेब सीरीज के मुख्य अभिनेता राहुल रंजन, जिला कला संस्कृति संघ के सचिव अशोक सिंह, सह-सचिव अंजनी शरण एवं कलाकार उज्जवल गुप्ता मौजूद थे.
दुमका पहुंचने पर मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन का स्वागत अधिकारियों ने बुके देकर किया. प्रमंडलीय आयुक्त लालचंद डाडेल, डीआइजी संजीव कुमार, डीसी आंजनेयुलु दोड्डे, डीडीसी अभिजीत सिन्हा, डीएफओ सात्विक आदि ने उनका स्वागत किया. मौके पर रवि यादव, पराक्रम शर्मा, अजय कुमार झा मिक्की, अब्दुस सलाम अंसारी, शिवा बास्की, अशोक कुमार सहित बड़ी संख्या में झामुमो के नेता-कार्यकर्ता मौजूद थे.