16.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

टाटा वर्कर्स यूनियन के चुनाव में अध्यक्ष के खिलाफ कई प्रत्याशी मैदान में, 56 कमेटी मेंबर निर्विरोध चुने गये

अध्यक्ष संजीव चौधरी टुन्नु चुनाव में मुकाबला में फंसते नजर आ रहे हैं. उनके विभाग लाइम प्लांट से कमेटी मेंबर के लिए मंतोष राय नामांकन फॉर्म खरीदा है. वे जिद पर हैं कि नामांकन भरेंगे ही.

जमशेदपुर : टाटा वर्कर्स यूनियन के चुनाव में गुरुवार को नामांकन फॉर्म की बिक्री हुई. कमेटी मेंबर के पद के लिए 441 फॉर्म बिके. प्रति फॉर्म दो हजार रुपये के हिसाब से बेचा गया, जिससे यूनियन को आठ लाख 82 हजार रुपये की आमदनी भी हुई. इस चुनाव में नामांकन फॉर्म लेने वालों के बाद लगभग पिक्चर क्लियर होता नजर आया. कुल 214 सीटों के लिए होने वाले चुनाव के लिए 441 लोगों ने नामांकन फॉर्म लिया, जिसमें 56 लोग निर्विरोध हैं.

यानी 56 लोग अपने विभाग में निर्विरोध हो गये हैं. उनके खिलाफ किसी ने नामांकन नहीं लिया है. पदाधिकारियों में महासचिव सतीश सिंह (न्यू बार मिल), उपाध्यक्ष शहनवाज आलम (एलडी 2), उपाध्यक्ष संजीव तिवारी (आइ ब्लास्ट फर्नेस) और सहायक सचिव अजय चौधरी (सीआरएम बारा) निर्विरोध हो गये हैं. उनके खिलाफ उनके विभागों से किसी ने नामांकन नहीं लिया है.

वहीं अध्यक्ष संजीव चौधरी टुन्नु चुनाव में मुकाबला में फंसते नजर आ रहे हैं. उनके विभाग लाइम प्लांट से कमेटी मेंबर के लिए मंतोष राय नामांकन फॉर्म खरीदा है. वे जिद पर हैं कि नामांकन भरेंगे ही. इसके अलावा पूर्व उपाध्यक्ष शिवेश वर्मा, पूर्व सहायक सचिव धर्मेंद्र उपाध्याय भी निर्विरोध हो गये हैं. अब कुल बचे हुए 158 सीटों पर चुनाव होना है, जिसके लिए 385 लोगों ने नामांकन फॉर्म खरीदा है.

Also Read: टाटा वर्कर्स यूनियन चुनाव: इस बार 11300 मतदाता करेंगे वोट, निर्वाचन क्षेत्र का हुआ अंतिम प्रकाशन
अध्यक्ष के खिलाफ नामांकन फॉर्म खरीदने पत्नी के साथ पहुंचा प्रत्याशी

टाटा स्टील के लाइम प्लांट से चुनाव जीतकर कमेटी मेंबर बनने वाले यूनियन अध्यक्ष संजीव चौधरी टुन्नु के खिलाफ मंतोष राय नामक कर्मचारी ने फॉर्म खरीदा. बताया जाता है कि जब पहले वह यूनियन ऑफिस फॉर्म खरीदने आये, तो कुछ लोगों ने उनको मनाने की कोशिश की. इसके बाद वे घर गये. इस बार वे अपनी पत्नी के साथ आये और फिर फॉर्म खरीदा. वे किसी के दबाव में नहीं आये. संजीव चौधरी टुन्नु के खिलाफ श्री खलको ने पहले चुनाव लड़ा था, लेकिन इस बार उन्होंने नामांकन फॉर्म नहीं खरीदा, लेकिन अभी मंतोष राय ने नामांकन फॉर्म खरीद लिया है.

यूनियन में होती रही गहमा-गहमी, 14 काउंटर पर फॉर्म लेने की मारामारी

टाटा वर्कर्स यूनियन के चुनाव को लेकर गुरुवार को काफी गहमागहमी रही. इस दौरान यूनियन में फॉर्म लेने वालों की भीड़ लगी रही. विभिन्न विभागों के लिए कुल 14 काउंटर बनाये गये थे, जहां टाटा वर्कर्स यूनियन के चुनाव पदाधिकारी और चुनाव समिति के सारे सदस्यों के अलावा ट्रेड अप्रेंटिस के प्रशिक्षु और यूनियन के कर्मचारियों को ड्यूटी पर लगाया गया था. इस दौरान काफी जोश प्रत्याशियों में देखा गया.

सभी 56 निर्विरोध का टीम टुन्नु ने किया स्वागत, समर्थक अधिक

टीम टुन्नु द्वारा सभी 56 निर्विरोध कमेटी मेंबरों का अभिनंदन किया गया. अध्यक्ष संजीव चौधरी टुन्नु, महामंत्री सतीश सिंह व डिप्टी प्रेसिडेंट शैलेश सिंह ने सभी का स्वागत किया. इन लोगों ने दावा किया कि उनके गुट के लोगों का सबसे ज्यादा समर्थक निर्विरोध हैं. टीम टुन्नु ने बताया कि 214 में 56 लोग निर्विरोध हो चुके हैं, जो बताता है कि चुनाव का परिणाम कैसा होगा.

फॉर्म की बिक्री एक नजर में :

ए टू एफ ब्लास्ट फर्नेस और कोक प्लांट – 52 फॉर्म

जी ब्लास्ट फर्नेस, एच ब्लास्ट फर्नेस, आइ ब्लास्ट फर्नेस, पिलेट प्लांट, आरएमएम – 46 फॉर्म

सिंटर प्लांट, आरएमबीबी, एविएशन, सर्विसेज-19 फॉर्म

लैंड मार्केट एस्टेट, मेडिकल सर्विसेज, सिक्यूरिटी, प्रोक्योरमेंट-31 फॉर्म

फाइनांस एकाउंट, सीआरएम, सीआरएम बारा-22 फॉर्म

एचएसएम, एलडी 2 स्लैब कास्टर-40 फॉर्म

एलडी 3 टीएससीआर, कैपेबिलिटी व अन्य-36 फॉर्म

इआर एंड सर्विस पुल, ऑटोमेशन व अन्य, एलडी वन – 44 फॉर्म

लाइम प्लांट, न्यू बार मिल, मर्चेंट मिल, प्लानिंग फ्लैट प्रोडक्ट-18 फॉर्म

डब्ल्यूआरएम, इंजीनियरिंग एंड प्रोजेक्ट, कारपोरेट, एडमिन, आरएंडडी एंड साइंटिफिक सर्विसेज – 19 फॉर्म

आइबीएमडी, फायर ब्रिगेड, ब्लोअर व पंप हाउस, इलेक्ट्रिकल टीएंडडी, इंजीनियरिंग सर्विसेज, ईक्वीपमेंट मेंटेनेंस सर्विसेज – 30 फॉर्म

फ्यूल मैनेजमेंट, इनवायरमेंट मैनेजमेंट, फील्ड मेंटनेंस इलेक्ट्रिकल एंड मैकेनिकल, एमइडी मैकेनिकल व इलेक्ट्रिकल – 35 फॉर्म

पावर हाउस 3, पावर हाउस 4, पावर हाउस 5, एसएमडी – 25 फॉर्म

ट्यूब डिवीजन – 24 फॉर्म

ये सारे लोग निर्विरोध हैं :

कमेटी मेंबर के प्रत्याशियों का नाम- विभाग का नाम

महामंत्री सतीश कुमार सिंह- न्यू बार मिल

उपाध्यक्ष शहनवाज आलम- एलडी 2

उपाध्यक्ष संजीव तिवारी- आइ ब्लास्ट फर्नेस

सहायक सचिव अजय चौधरी- सीआरएम बारा

पूर्व उपाध्यक्ष शिवेश वर्मा सिंटर प्लांट

पूर्व सहायक सचिव धर्मेंद्र उपाध्याय एलडी 2

पूर्व सहायक सचिव आरके सिंह टीएंडडी

दिलीप कुमार एविएशन

एसएस प्रसाद मेडिकल

उमेश कुमार सिंह स्टोर

बिनोद कुमार सिंह स्टोर

संदीप बेहरा सीआरएम

सरोज पांडेय सीआरएम

बालाजी भगत सीआरएम बारा

श्याम बाबू एलडी 3

राजू महतो ए टू एफ ब्लास्ट फर्नेस

राजेश कुमार सिंह कोक प्लांट

दीप राज रजक कोक प्लांट

संजय कुमार पांडेय कोक प्लांट

उदय कुमार झा कोक प्लांट

प्रमोद कुमार सिंह सिंटर प्लांट

अविनाश सिंह सिंटर प्लांट

राकेश कुमार सिंह – सिंटर प्लांट

संतोष कुमार पांडेय सिंटर प्लांट

धनंजय ट्यूब

ब्रजेश कुमार सिंह ट्यूब

आरआर सिंह ट्यूब

आरपी दुबे आरएमएम

शमशेर आलम आरएमएम

शिवरंजन कुमार एलडी 3

राजीव कुमार चौधरी एसएनटीआइ कैपेबिलिटी डेवलपमेंट

मोहन सिंह एचएसएम

निरंजन महापात्रा एचएसएम

अजय कुमार मिश्रा एचएसएम

राकेश कुमार एचएसएम

आमोद दुबे एलडी 2

मंगल महतो एलडी 2

राजेश कुमार झा एलडी 2

गुरुशरण सिंह एलडी 2

सुभाष एलडी 2

संजय कुमार पांडेय एलडी 2

प्रदीप सरकार इआर व सर्विसेज पोल

संतोष कुमार सिंह सेफ्टी

विमल कुमार प्लानिंग

ओपी सिंह आरएंडडी

संजय कुमार पांडेय कॉरपोरेट

जेएस सिंह सेफ्टी

बिजेंद्र कुमार शाह इंजीनियरिंग सर्विसेज

राजकुमार इएमएस

बिनोद ठाकुर इएमएस

पारितोष कुमार सिंह एफएमडी

प्रवीण कुमार एफएमडी

राकेश कुमार सिंह पावर हाउस 3

दिनेश कुमार एसएमडी

सुब्रतो सिन्हा आरएमएम

ददन शर्मा आरएमएम

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें