बिहार में तेजी से बदलती राजनीतिक घटनाक्रम के बीच लोकजन शक्ति पार्टी (रामविलास पासवान) प्रमुख चिराग पासवान ने केंद्रीय गृहमंत्री और बीजेपी के सीनियर नेता अमित साह से मुलाकात का समय मांगा है. चिराग पासवान ने पत्रकारों से बात करते हुए कहा कि बिहार की राजनीति पर हमारी नजर बनी हुई है. आज (शुक्रवार ) लोजपा के सीनियर नेताओं के साथ बैठक होनी है. इस बैठक में आगे की रणनीति पर विचार होगा. नीतीश कुमार के एनडीए में शामिल होने पर चिराग पासवान ने कहा कि हमारी नजर बनी हुई है. थोड़ा इंतजार करें सब कुछ साफ हो जायेगा.
गुरुवार की सुबह शुरू हुई राजनीति गतिविधियों ने शाम होते-होते सत्ता समीकरण में बड़े बदलाव की अटकलों को ऐसी हवा दी कि पटना से लेकर दिल्ली तक राजनीतिक माहौल गर्म हो गया. हालांकि, जदयू, राजद और भाजपा की ओर से इन गतिविधियों को लेकर कोई आधिकारिक बयान तो जारी नहीं किया गया है, पर सत्ता के गलियारे में चल रही हलचल से ऐसा अनुमान किया जा रहा है कि कोई बड़ा बदलाव हो सकता है. इस संदर्भ में दोनों खेमों ने अपनी-अपनी तैयारी भी शुरू कर दी है. उधर, जदयू के महासचिव और मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के सलाहकार केसी त्यागी ने दिल्ली में पत्रकारों से बातचीत करते हुए दावा किया कि बिहार में गठबंधन सलामत है.
Also Read: Bihar Weather: कड़ाके की ठंड और कुहासे से नहीं मिलेगी राहत, इस दिन से और बढ़ेगा ठंड….इधर, पटना में दो- तीन ऐसे घटनाक्रम हुए जिसने राजनीतिक अटकलों को पंख लगा दिये. मसलन, भाजपा के शीर्ष नेतृत्व के बुलावे पर प्रदेश अध्यक्ष सम्राट चौधरी और बिहार के प्रभारी विनोद तावड़े दिल्ली पहुंच गये. गृहमंत्री अमित शाह के आवास पर बिहार भाजपा के वरिष्ठ नेताओं की बैठक देर रात तक चली. बैठक में भाजपा अध्यक्ष जेपी नड्डा, विनोद तावड़े, सुशील मोदी, सम्राट चौधरी, बिहार के संगठन मंत्री भिखु भाई दलसानिया, पूर्व उपमुख्यमंत्री रेणु देवी और भाजपा के बिहार-झारखंड के क्षेत्रीय संगठन मंत्री नागेंद्र जी मौजूद थे.
हालांकि, बैठक के बाद प्रदेश अध्यक्ष सम्राट चौधरी ने कहा कि लोकसभा चुनाव की तैयारी को लेकर बैठक हुई है. माना जा रहा है कि अगले दो से तीन दिनों में यानी 27 से 28 जनवरी तक राजनीतिक तस्वीर साफ हो जायेगी. बताया जा रहा है बैठक में बिहार के मसले पर पार्टी नेतृत्व ने मशविरा किया है. भाजपा सूत्रों के अनुसार, पार्टी दो-तीन विकल्पों पर गौर कर रही है. इस बीच केंद्रीय गृह राज्य मंत्री नित्यानंद राय से कहा गया है कि वे जीतन राम मांझी से बात करें. नित्यानंद राय ने देर शाम मांझी से मुलाकात की. वे शुक्रवार की सुबह दिल्ली जायेंगे.
भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा का केरल का दौरा रद्द हो गया है. वे शुक्रवार की सुबह केरल के दौरे पर जाने वाले थे. वहीं बिहार विधानसभा के उपाध्यक्ष और जदयू के नेता महेश्वर हजारी का भी मुंबई दौरा रद्द हो गया है.
इसके पहले भाजपा के राज्यसभा सदस्य सुशील कुमार मोदी ने कहा कि बिहार में नीतीश कुमार के साथ जाने का फैसला केंद्रीय नेतृत्व को करना है. अगर नेतृत्व ऐसा फैसला लेता है, तो हम भी उसका निर्णय मानने को बाध्य होंगे.
मुख्यमंत्री नीतीश कुमार पर भाजपा से लेकर राजद और अन्य राजनीतिक पार्टियों की नजर रही. गुरुवार को उन्होंने कोई बयान नहीं दिया, पर हर खबर के साथ उनका नाम जुड़ा रहा. बताया गया कि गुरुवार की सुबह कैबिनेट की बैठक के बाद उनकी पार्टी के वरिष्ठ नेताओं के साथ बैठक हुई. उनके करीबी मंत्री विजय कुमार चौधरी ने टीवी पर बयान दिया कि नीतीश जी का कांग्रेस की न्याय यात्रा में शामिल होने के किसी कार्यक्रम की उन्हें जानकारी नहीं है. उन्होंने कहा कि न्याय यात्रा कांग्रेस का कार्यक्रम है. यह कोई जरूरी नहीं कि दूसरे दल के लोग भी उसमें शामिल हों. मालूम हो कि 30 जनवरी को किशनगंज में राहुल गांधी के साथ न्याय यात्रा में नीतीश कुमार के शामिल होने का कांग्रेस ने दावा किया था.
सियासी हलचलों के बीच राजद प्रमुख लालू प्रसाद ने विधानसभा के स्पीकर अवध बिहारी चौधरी के साथ फोन पर बात की. इसके पहले राबड़ी आवास पर पार्टी के वरिष्ठ नेताओं की बैठक हुई. इसमें पार्टी की रणनीतियों पर विमर्श किया गया. उप मुख्यमंत्री तेजस्वी यादव ने भी पार्टी विधायकों को बुलाया. ऐसा समझा जाता है कि पार्टी नेतृत्व सभी विधायकों के साथ बैठक कर अगली रणनीति को अमलीजामा पहनाने की ओर बढ़ेगा.
इसके पहले लालू प्रसाद की बेटी रोहिणी आचार्य ने गुरुवार की सुबह सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म ”एक्स” पर ताबड़तोड़ तीन पोस्ट किया. तीनों पोस्टों में किसी का नाम तो नहीं था, लेकिन वे राजनीति संदेशों से भरे हुए थे. हालांकि, बाद में उन पोस्टों को डिलिट कर दिया गया.