14.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Motorola ने उतारे 2 सस्ते स्मार्टफोन, 10 हजार के बजट में मिलेंगे महंगे फोन वाले फीचर्स

Moto G-Series में आये ये हैंडसेट्स 90Hz रिफ्रेश रेट वाले पंच होल डिस्प्ले, डुअल स्टीरियो स्पीकर्स और Dolby Atmos सपोर्ट जैसे फीचर्स से लैस हैं. Moto G04 में जहां UniSoC T606 प्रॉसेसर दिया गया है, वहीं Moto G24 में MediaTek Helio G85 प्रॉसेसर मिलता है.

Budget Smartphone Moto G04, G24 Price Specs : मोटोरोला ने दो नये स्मार्टफोन्स लॉन्च कर दिये हैं. बजट कैटेगरी में आये ये हैंडसेट्स Moto G04 और Moto G24 हैं. लेनोवो के स्वामित्व वाली कंपनी के लेटेस्ट G-Series में आये ये हैंडसेट्स 90Hz रिफ्रेश रेट वाले पंच होल डिस्प्ले, डुअल स्टीरियो स्पीकर्स और Dolby Atmos सपोर्ट जैसे फीचर्स से लैस हैं. Moto G04 में जहां UniSoC T606 प्रॉसेसर दिया गया है, वहीं Moto G24 में MediaTek Helio G85 प्रॉसेसर मिलता है.

Moto G04 के स्पेसिफिकेशंस कैसे हैं?

मोटो जी04 डुअल सिम सपोर्ट वाला फोन फोन है. यह एंड्रॉयड 14 बेस्ड My UX पर काम करता है और इसमें 90Hz रिफ्रेश रेट के साथ 6.6 इंच HD+ (720×1,600 पिक्सल) डिस्प्ले दिया गया है. इस फोन में 4GB रैम और Mali G57 GPU के साथ UniSoC T606 प्रॉसेसर मिलता है. एडिशनल स्टोरेज के जरिये रैम को 8GB तक बढ़ाया भी जा सकता है.

Also Read: Samsung Galaxy S24 की प्री-बुकिंग पर यहां मिल रही 22 हजार की छूट, देखें कहीं छूट न जाए मौका

फोटोग्राफी के लिए मोटोरोला के इस फोन के रियर में सिंगल 16MP कैमरा दिया गया है. सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए फोन के फ्रंट में 5MP कैमरा मौजूद है. इसमें साइड माउंटेड फिंगरप्रिंट सेंसर दिया गया है. फोन में Dolby Atmos सपोर्ट के साथ स्टीरियो स्पीकर्स भी दिए गए हैं. इसकी बैटरी 5,000mAh की है और यहां 10W चार्जिंग सपोर्ट मौजूद है.

Moto G24 के स्पेसिफिकेशंस कैसे हैं?

मोटो जी24 डुअल-सिम सपोर्ट वाला स्मार्टफोन है, जो एंड्रॉयड 14 बेस्ड My UX पर चलता है और इसमें 90Hz रिफ्रेश रेट और 537 nits ब्राइटनेस के साथ 6.6 इंच HD+ (720×1,600 पिक्सल) डिस्प्ले दिया गया है. इसमें 4GB रैम के साथ ऑक्टा-कोर MediaTek Helio G85 प्रॉसेसर मौजूद है. फोन का रैम 8GB तक वर्चुअली बढ़ाया जा सकता है.

Also Read: OnePlus की नयी 12 Series के स्मार्टफोन्स कैसे हैं? क्या है कीमत और कब से होगी सेल

कैमरा फ्रंट की बात करें, तो फोटोग्राफी के लिए फोन के रियर में 50MP प्राइमरी कैमरा और 2MP मैक्रो कैमरा दिया गया है. सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए फोन के फ्रंट में 8MP कैमरा दिया गया है. यहां साइड माउंटेड फिंगरप्रिंट सेंसर मिलता है. इसकी बैटरी 5,000mAh की है और इसके लिए फोन को 15W TurboPower चार्जिंग सपोर्ट मिला है.

Moto G04, G24 की कीमत कितनी है?

Moto G04 की शुरुआती कीमत EUR 119 (लगभग 10,766 रुपये) है. यह कीमत बेस 4GB + 64GB वेरिएंट के लिए रखी तय की गई है. इसे ब्लैक, सी ग्रीन, ब्लू और ऑरेंज कलर ऑप्शन में पेश किया गया है. वहीं, अगर Moto G24 की बात की जाए तो इसकी कीमत 4GB + 128GB वेरिएंट के लिए EUR 129 (लगभग 11,671 रुपये) रखी गई है. इसे पिंक लैवेंडर, ब्लूबेरी, मैट चारकोल और आइस ग्रीन कलर ऑप्शन में उतारा गया है.

Moto G04, G24 कहां मिलेगा?

लेनोवो के स्वामित्व वाली कंपनी के लेटेस्ट G-Series के ये हैंडसेट्स यूरोपियन मार्केट में लॉन्च किये गए हैं. मोटोरोला ने पुष्टि की है कि Moto G04 और Moto G24 आने वाले हफ्तों में लैटिन अमेरिका, मध्य पूर्व और एशिया-प्रशांत में मिलेंगे. फोन की भारत में लॉन्चिंग को लेकर कंपनी की ओर से जानकारी आनी फिलहाल बाकी है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें