बिहार में सियासी हलचल तेज है. इस बीच बीजेपी के शीर्ष नेतृत्व के बुलावे पर दिल्ली पहुंचे प्रदेश अध्यक्ष सम्राट चौधरी शुक्रवार की शाम पटना पहुंचे. जहां उन्होंने बताया कि दिल्ली में एक बैठक बुलाई गई थी, जिसमें लोकसभा चुनाव पर चर्चा हुई. बिहार में चल रहे सियासी घमासान को लेकर हमारे स्तर पर कोई चर्चा नहीं हुई है. जिस तरह से बीजेपी बिहार में लड़ती रही है, आगे भी लड़ती रहेगी. वहीं, पगड़ी खोलने के सवाल पर उन्होंने कहा कि मैं इसका जवाब पगड़ी खोलने के समय दूंगा. उन्होंने बताया कि शनिवार की शाम 4 बजे बीजेपी की अहम बैठक बुलाई गई है.
सुशील मोदी के बयान पर भी सम्राट चौधरी ने दी प्रतिक्रिया
सम्राट चौधरी ने भी सुशील मोदी के बयान पर प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि जिसने ये कहा है उससे पूछिए. दरअसल सुशील मोदी ने कहा था कि राजनीति में कोई भी दरवाजा हमेशा के लिए बंद नहीं होता है. समय आने पर दरवाजा खुल भी सकता है. राजनीति में कोई किसी का दुश्मन नहीं होता. साथ ही उन्होंने यह भी कहा कि उन्हें किसी पद की कोई चाहत नहीं है.
शनिवार को होगी बैठक
वहीं, पगड़ी खोलने को लेकर पूछे गए सवाल पर उन्होंने कहा कि मैं इसका जवाब पगड़ी खोलने के समय ही दूंगा. उन्होंने कहा कि शनिवार शाम 4 बजे पटना में बीजेपी की अहम बैठक बुलाई गई है. हमारी बैठक लोकसभा चुनाव को लेकर हो रही है. इस बैठक में बिहार बीजेपी प्रभारी, सांसद और विधायक आदि मौजूद रहेंगे.
क्या है पगड़ी का मामला
दरअसल, बिहार बीजेपी के अध्यक्ष सम्राट चौधरी ने अपने सिर पर एक पगड़ी (मुरैठा) बांधा है. उन्होंने इस पगड़ी के साथ ही एक प्रतिज्ञा भी ली थी. उन्होंने बिहार विधानसभा के बाहर ऐलान किया था कि जब तक सीएम नीतीश कुमार को सीएम के पद से नहीं हटाएंगे पगड़ी नहीं खोलेंगे.
दिल्ली में गुरुवार को हुई बैठक
वहीं, इससे पहले गुरुवार को भाजपा के शीर्ष नेतृत्व के बुलावे पर प्रदेश अध्यक्ष सम्राट चौधरी और बिहार के प्रभारी विनोद तावड़े दिल्ली पहुंचे. जहां गृहमंत्री अमित शाह के आवास पर बिहार भाजपा के वरिष्ठ नेताओं की बैठक देर रात तक चली. बैठक में भाजपा अध्यक्ष जेपी नड्डा, विनोद तावड़े, सुशील मोदी, सम्राट चौधरी, बिहार के संगठन मंत्री भिखु भाई दलसानिया, पूर्व उप मुख्यमंत्री रेणु देवी और भाजपा के बिहार-झारखंड के क्षेत्रीय संगठन मंत्री नागेंद्र जी मौजूद थे. इस बैठक के बाद भी प्रदेश अध्यक्ष सम्राट चौधरी ने कहा कि लोकसभा चुनाव की तैयारी को लेकर बैठक हुई है.
Also Read: बिहार में बड़े उलटफेर की तैयारी, बीजेपी ने बुलाई प्रदेश कार्यसमिति की बैठक, अमित शाह करेंगे अध्यक्षता
Also Read: छोटी पार्टियों को शार्क की तरह खत्म करने की कोशिश कर रही बीजेपी, राजद नेता का भाजपा पर हमला