9.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

बिहार में सियासी घमासान के बीच 22 आईएएस अधिकारियों का तबादला, पटना डीएम समेत कई विभागों के सचिव भी बदले

बिहार प्रशासनिक सेवा (BAS) के 45 और भारतीय प्रशासनिक सेवा (IAS) के 22 अधिकारियों का तबादला कर दिया गया है. इस संबंध में सामान्य प्रशासन विभाग की ओर से अधिसूचना जारी कर दी गई है.

बिहार में चल रह सियासी हलचल के बीच शुक्रवार को बड़े पैमाने पर प्रशासनिक फेरबदल किया गया है. बिहार प्रशासनिक सेवा (BAS) के 45 और भारतीय प्रशासनिक सेवा (IAS) के 22 अधिकारियों का तबादला कर दिया गया है. जिन अधिकारियों का तबादला किया गया है उसमें स्कूल की छुट्टी को लेकर शिक्षा विभाग के अपर मुख्य सचिव केके पाठक से भिड़ने वाले डॉ चंद्रशेखर सिंह का नाम है. चंद्रशेखर सिंह को मुख्यमंत्री सचिवालय के विशेष सचिव के पद पर पदस्थापित किया गया है. वहीं, शीर्षत कपिल अशोक अब पटना के नए डीएम होंगे. इसके अलावा गृह, वित्त जैसे कई विभागों के सचिवों का भी ट्रांसफर किया गया है. इस संबंध में सामान्य प्रशासन विभाग की ओर से अधिसूचना जारी कर दी गई है.

कई जिलों के डीएम बदले

  • पटना के डीएम डॉ चंदशेखर सिंह को मुख्यमंत्री सचिवालय के विशेष सचिव के पद पर पदस्थापित किया गया है.

  • कारा एवं सुधार सेवा के महानिरीक्षक शीर्षत कपिल अशोक पटना के नए डीएम होंगे

  • बिहार राज्य खाद्य एवं असैनिक आपूर्ति निगम के मुख्य महाप्रबंधक रजनीकान्त को लखीसराय का डीएम बनाया गया है

  • गोपालगंज के डीएम नवल किशोर चौधरी अब भागलपुर के डीएम होंगे

  • भागलपुर के जिला पदाधिकारी सुब्रत कुमार सेन अब मुजफ्फरपुर के डीएम होंगे

  • मुख्यमंत्री के आप्त सचिव मो. मकसूद आलम अब गोपालगंज के डीएम होंगे

इन आईएएस अधिकारियों का भी हुआ तबादला

  • वित्त विभाग के प्रधान सचिव अरविंद कुमार चौधरी अगले आदेश तक ग्रामीण विकास विभाग के प्रधान सचिव के अतिरिक्त प्रभार पर रहेंगे

  • गृह विभाग के प्रधान सचिव के. सेंथिल को अगले आदेश तक योजना एवं विकास विभाग के प्रधान सचिव के पद पर रहेंगे.

  • पिछड़ा एवं अति पिछड़ा वर्ग कल्याण विभाग के प्रधान सचिव पंकज कुमार को लोक स्वास्थ्य अभियंत्रण विभाग का प्रधान सचिव बनाया गया है

  • प्रधान सचिव अल्पसंख्यक कल्याण विभाग सफ़ीना ए. एन. को अपर सदस्य, राजस्व पर्षद, पटना के पद पर पदस्थापित किया गया है

  • ग्रामीण विकास विभाग के सचिव एन. सरवन कुमार अब खाद्य एवं उपभोक्ता संरक्षण विभाग के सचिव होंगे

  • खाद्य एवं उपभोक्ता संरक्षण विभाग के निदेशक दीपक आनंद को वित्त विभाग के सचिव (व्यय) के पद पर पदस्थापित किया गया है

  • पूर्णिया प्रमंडल के आयुक्त मनोज कुमार को पिछड़ा एवं अति पिछड़ा वर्ग कल्याण विभाग के सचिव के पद पर पदस्थापित किया गया है

  • सामान्य प्रशासन विभाग के सचिव मो. सोहेल को अल्पसंख्यक कल्याण विभाग का सचिव बनाया गया है

  • समाहर्ता एवं जिला पदाधिकारी, मुजफ्फरपुर प्रणव कुमार अब गृह विभाग के सचिव होंगे

  • भविष्य निधि निदेशालय की निदेशक नीलम चौधरी को कोसी प्रमंडल, सहरसा के प्रमंडलीय आयुक्त के पद पर पदस्थापित किया गया है.

  • ग्रामीण कार्य विभाग के सचिव संजय दुबे अब पूर्णिया के प्रमंडलीय आयुक्त होंगे

  • पशु एवं मत्स्य संसाधन विभाग के विशेष सचिव हिमांशु कुमार राय को योजना एवं विकास विभाग का विशेष सचिव बनाया गया है

  • जीविका के मुख्य कार्यपालक पदाधिकारी राहुल कुमार को बिहार संग्रहालय के निदेशक के पद पर भेजा गया है

  • मुख्यमंत्री के परामर्शी कोषांग के उप निदेशक जय प्रकाश सिंह को भविष्य निधि निदेशालय के निदेशक के पद पर पदस्थापित किया गया है

  • तकनीकी विकास, उद्योग विभाग के निदेशक विशाल राज को राज्य परिवहन आयुक्त का अतिरिक्त प्रभार दिया गया है

  • एड्स नियंत्रण सोसाइटी के परियोजना निदेशक अनिल कुमार को जल जीवन हरियाली, ग्रामीण विकास विभाग के मिशन निदेशक बनाया गया है

बिहार प्रशासनिक सेवा के इन अधिकारियों का हुआ तबादला

Undefined
बिहार में सियासी घमासान के बीच 22 आईएएस अधिकारियों का तबादला, पटना डीएम समेत कई विभागों के सचिव भी बदले 5
Undefined
बिहार में सियासी घमासान के बीच 22 आईएएस अधिकारियों का तबादला, पटना डीएम समेत कई विभागों के सचिव भी बदले 6
Undefined
बिहार में सियासी घमासान के बीच 22 आईएएस अधिकारियों का तबादला, पटना डीएम समेत कई विभागों के सचिव भी बदले 7
Undefined
बिहार में सियासी घमासान के बीच 22 आईएएस अधिकारियों का तबादला, पटना डीएम समेत कई विभागों के सचिव भी बदले 8
Also Read: बिहार में बड़ा प्रशासनिक फेरबदल, 30 IAS और 18 BAS अधिकारियों का हुआ ट्रांसफर, देखें सूची Also Read: बिहार के इस बड़े विभाग में भारी फेरबदल, ऊपर से नीचे तक का तबादला

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें