16.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Weather Forecast: अभी नहीं मिलेगी शीतलहर से राहत, जानें यूपी-बिहार सहित अन्य राज्यों के मौसम का हाल

Weather Forecast Today: दिल्ली में घने कोहरे के कारण इंदिरा गांधी अंतरराष्ट्रीय हवाईअड्डे पर कई उड़ानें देर हैं. उत्तर प्रदेश में शीतलहर जारी है और घना कोहरा छाया हुआ है. जानें झारखंड-बिहार सहित देश के अन्य राज्यों के मौसम का हाल

Weather Forecast Today: दिल्ली में शनिवार को भी घने कोहरे की चादर छाई नजर आई. घने कोहरे की वजह से विज़िबिलिटी कम हो गई है. राष्ट्रीय राजधानी में शीतलहर जारी है. मौसम विभाग ने शनिवार सुबह आंशिक रूप से बादल छाए रहने का अनुमान जताया है. विभाग ने अधिकतम और न्यूनतम तापमान क्रमश: 20 डिग्री और पांच डिग्री सेल्सियस रहने की संभावना जताई है. दिल्ली में कोहरे के कारण कई ट्रेनें देरी से चल रही हैं और कुछ रद्द हो गई हैं.

हिमाचल प्रदेश में बर्फबारी

हिमाचल प्रदेश के ऊपरी इलाकों में शुक्रवार को हल्की बर्फबारी हुई जिससे कुछ इलाकों में लंबे समय से जारी शुष्क दौर समाप्त हो गया. राज्य की ऊपरी पहाड़ियों पर 31 जनवरी तक अलग-अलग इलाकों में बर्फबारी होने की संभावना है. वहीं मध्य पहाड़ी इलाकों में 29 जनवरी तक मौसम शुष्क रहेगा. मौसम विभाग ने बताया कि 30 व 31 जनवरी को मध्य पहाड़ी इलाकों में बर्फबारी और अलग-अलग इलाकों में बारिश होने की संभावना है जबकि निचली पहाड़ियों व मैदानी इलाकों में 31 जनवरी तक मौसम शुष्क बना रहेगा.

यूपी का मौसम

अयोध्या में आज सुबह हल्का कोहरा देखा गया. ठंड के बावजूद अयोध्या में श्रीराम जन्मभूमि मंदिर में रामलला के दर्शन के लिए श्रद्धालु पहुंच रहे हैं. पूर्वी उत्तर प्रदेश के कई हिस्सों, पश्चिमी उत्तर प्रदेश के कुछ हिस्सों में सीवियर कोल्ड डे की स्थिति नजर आने की संभावना है. मौसम विभाग की मानें तो उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ में न्यूनतम तापमान 07 डिग्री और अधिकतम तापमान 18 डिग्री रिकॉर्ड किया जा सकता है.

सीवियर कोल्ड डे दिन की स्थिति के आसार

स्काइमेट वेदर के अनुसार, उत्तरी मध्य प्रदेश, बिहार, उप-हिमालयी पश्चिम बंगाल और पूर्वोत्तर भारत में घना कोहरा छाए रहने का अनुमान है. वहीं पंजाब, और हरियाणा में कोल्ड डे से लेकर सीवियर कोल्ड डे दिन की स्थिति के आसार हैं. बिहार के कुछ हिस्सों और पश्चिमी राजस्थान और पूर्वी राजस्थान में एक या दो स्थानों पर कोल्ड डे की स्थिति की संभानवा है. वहीं पश्चिमी हिमालय पर हल्की से मध्यम बारिश और बर्फबारी के आसार हैं. अंडमान और निकोबार द्वीप समूह में हल्की से मध्यम बारिश के साथ एक या दो स्थानों पर भारी बारिश की संभानवा व्यक्त की गई है.

Also Read: Bihar Weather: कड़ाके की ठंड और कुहासे से नहीं मिलेगी राहत, इस दिन से और बढ़ेगा ठंड….

स्काइमेट वेदर के अनुसार, सिक्किम, असम, अरुणाचल प्रदेश, दक्षिण ओडिशा और आंध्र प्रदेश के उत्तरी तट पर हल्की बारिश के आसार हैं.

झारखंड का मौसम

मौसम विभाग ने अपने पूर्वानुमान में बताया है कि झारखंड में 27 व 28 जनवरी की सुबह में हल्के से मध्यम दर्जे का कोहरा नजर आएगा और बाद में आसमान मुख्यत: साफ रहेगा. प्रदेश का मौसम शुष्क रहेगा. 29 जनवरी की सुबह में भी कोहरा या धुंध की स्थिति रहेगी. बाद में आसमान मुख्यत: साफ रहेगा. मौसम शुष्क रहेगा.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें