11.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Train Cancelled: 27-29 जनवरी तक पूर्व रेलवे की कई ट्रेनें रद्द, कुछ के रूट डायवर्ट, देखें पूरी लिस्ट

पूर्व रेलवे ने 27 से 29 जनवरी तक के लिए कई ट्रेनें रद्द की है. दरअसल, मदनकट्टा-जोरामो और लाहाबन-सिमुलतला के बीच काम चलेगा. इसे लेकर पावर व ट्रैफिक ब्लॉक रहेगा. यही कारण है कि पूर्व रेलवे की कई ट्रेनें रद्द की गई हैं. वहीं कई के रूट डायवर्ट किए गए हैं. यहां देखें लिस्ट-

Indian Railways News: आसनसोल डिवीजन में मदनकट्टा और जोरामो स्टेशन के बीच ब्रिज नंबर 603 और लाहाबन और सिमुलतला के बीच ब्रिज नंबर 676 की मरम्मत का काम किया जायेगा. इसके लिए रविवार को सुबह छह से शाम 7.10 के बीच (13 घंटे 10 मिनट) तक पावर और ट्रैफिक ब्लॉक रहेगा. 18622 पाटलिपुत्र एक्सप्रेस के गुजरने के बाद ब्लॉक शुरू होगा. इस कारण शनिवार व रविवार को जसीडीह से होकर गुजरने वाली कई ट्रेनें रद्द रहेंगी और कुछ ट्रेनों का पुनर्निर्धारण किया जायेगा.

रविवार को रद्द रहने वाली ट्रेनें

  • 03681/03682 आसनसोल-जसीडीह-आसनसोल पैसेंजर

  • 03539 अंडाल-जसीडीह पैसेंजर स्पेशल

  • 03769 जसीडीह-झाझा मेमू स्पेशल

  • 03573 जसीडीह-किऊल पैसेंजर

  • 03233 देवघर-झाझा मेमू पैसेंजर स्पेशल

  • 03675 आसनसोल-झाझा पैसेंजर

  • 03581/03582 जसीडीह-बांका-जसीडीह डेमू स्पेशल

  • 03677 आसनसोल-जसीडीह पैसेंजर

  • 03571 जसीडीह-मोकामा मेमू स्पेशल

  • 02023/02024 हावड़ा-पटना-हावड़ा सुपरफास्ट स्पेशल एक्सप्रेस

  • 13331/13332 धनबाद-पटना-धनबाद एक्सप्रेस

  • 13029 हावड़ा-मोकामा एक्सप्रेस

शनिवार को यह ट्रेनें रहेंगी रद्द

  • 03234 झाझा-देवघर मेमू स्पेशल

  • 03770 जसीडीह-झाझा पैसेंजर

  • 03574 किऊल-जसीडीह मेमू स्पेशल

  • 03538 जसीडीह-अंडाल पैसेंजर स्पेशल

  • 03676 जसीडीह-आसनसोल मेमू स्पेशल

  • 13030 मोकामा-हावड़ा एक्सप्रेस

सोमवार को रद्द रहने वाली ट्रेनें

  • 03572 मोकामा-जसीडीह मेमू स्पेशल

रविवार को डायवर्जन

  • 17006 रक्सौल-हैदराबाद साप्ताहिक एक्सप्रेस को किऊल-भागलपुर-रामपुरहाट-सैंथिया-अंडाल-आसनसोल-धनबाद के रास्ते चलाया जायेगा.

  • 08440 पटना-पुरी स्पेशल को गया-धनबाद-आसनसोल के रास्ते चलाया जायेगा

  • 12317 कोलकाता-अमृतसर एक्सप्रेस को गया-धनबाद-जं. के रास्ते चलाया जायेगा.

सोमवार को अल्प-समाप्ति और अल्प-उत्पत्ति

  • 18183 टाटा-आरा एक्सप्रेस को आसनसोल में शॉर्ट-टर्मिनेट किया जायेगा और आसनसोल से 18184 के रूप में शॉर्ट-ओरिजिनेट किया जायेगा और आसनसोल और आरा के बीच इसकी सेवाएं रद्द रहेंगी.

  • 13207/13208 जसीडीह-पटना-जसीडीह मेमू एक्सप्रेस

  • 03273/03274 देवघर-पटना-देवघर मेमू एक्सप्रेस झाझा में शॉर्ट-टर्मिनेट और शॉर्ट-ओरिजिनेटेड होगी.

रविवार को पुनर्निर्धारण

  • 13105 सियालदह-बलिया एक्सप्रेस ट्रेन सियालदह से 3 घंटे पुनर्निर्धारित की जायेगी.

  • 15049 कोलकाता-गोरखपुर एक्सप्रेस को कोलकाता से 2 घंटे 15 मिनट के लिए पुनर्निर्धारित किया जायेगा.

  • 13320 रांची-दुमका एक्सप्रेस को रांची से 1 घंटा 30 मिनट के लिए पुनर्निर्धारित किया जायेगा.

  • 12361 आसनसोल-सीएसएमटी मुंबई एक्सप्रेस को आसनसोल से 1 घंटा 15 मिनट के लिए पुनर्निर्धारित किया जायेगा.

  • 13021 हावड़ा-रक्सौल मिथिला एक्सप्रेस हावड़ा से 30 मिनट पुनर्निर्धारित किया जायेगा.

  • 12375 तांबरम-जसीडीह साप्ताहिक सुपरफास्ट एक्सप्रेस को तांबरम से 30 मिनट के लिए पुनर्निर्धारित किया जायेगा.

  • 03563 आसनसोल-जसीडीह मेमू स्पेशल को आसनसोल से 30 मिनट के लिए पुनर्निर्धारित किया जायेगा

  • 11428 जसीडीह-पुणे साप्ताहिक एक्सप्रेस जसीडीह से 2 घंटे पुनर्निर्धारित की जायेगी.

Also Read: साहिबगंज : ट्रेन टिकट मूल्य से अधिक उगाही का मामला आया सामने
Also Read: जमशेदपुर: अयोध्या के लिए 29 को जानेवाली ट्रेन में 997 श्रद्धालुओं की बुकिंग कंफर्म, 443 सीटें बचीं

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें