13.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

लोकसभा चुनाव 2024: लक्ष्मीकांत वाजपेयी झारखंड के चुनाव प्रभारी नियुक्त, दीपक प्रकाश व आशा लकड़ा को भी दायित्व

आगामी लोकसभा चुनाव को लेकर बीजेपी (भारतीय जनता पार्टी) ने शनिवार को झारखंड, बिहार, पश्चिम बंगाल समेत विभिन्न राज्यों के लिए प्रदेश चुनाव प्रभारी और सह चुनाव प्रभारी की सूची जारी कर दी. लक्ष्मीकांत वाजपेयी को झारखंड का चुनाव प्रभारी नियुक्त किया गया है.

Lok Sabha Elections 2024: आगामी लोकसभा चुनाव को लेकर बीजेपी (भारतीय जनता पार्टी) ने शनिवार को झारखंड, बिहार, पश्चिम बंगाल समेत विभिन्न राज्यों के लिए प्रदेश चुनाव प्रभारी और सह चुनाव प्रभारी की सूची जारी कर दी. लक्ष्मीकांत वाजपेयी को झारखंड का प्रदेश चुनाव प्रभारी नियुक्त किया गया है. विनोद तावड़े व झारखंड के पूर्व बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष व राज्यसभा सांसद दीपक प्रकाश को बिहार का दायित्व दिया गया है. पश्चिम बंगाल की जिम्मेदारी एमएलसी मंगल पांडे, अमित मालवीय एवं रांची की पूर्व मेयर व बीजेपी की राष्ट्रीय मंत्री आशा लकड़ा को दी गयी है. बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा की ओर से इनकी नियुक्ति की गयी है. बीजेपी के राष्ट्रीय महासचिव एवं मुख्यालय प्रभारी अरुण सिंह द्वारा ये सूची जारी की गयी है.

कौन हैं लक्ष्मीकांत वाजपेयी?

उत्तरप्रदेश बीजेपी के वरिष्ठ नेता व राज्यसभा सांसद लक्ष्मीकांत वाजपेयी को लोकसभा चुनाव को लेकर झारखंड का प्रदेश चुनाव प्रभारी नियुक्त किया गया है. 2022 में इन्हें झारखंड की जिम्मेदारी दी गयी थी. ये ईमानदारी व सामान्य जीवन शैली के लिए जाने जाते हैं. स्कूटी की सवारी इनकी पहचान है. 1980 से 1987 के बीच मेरठ जिला महासचिव रहे हैं. मेरठ से चार बार विधायक रह चुके हैं. बीजेपी नेतृत्व ने एक बार फिर इन पर भरोसा जताया है और इन्हें अहम जिम्मेदारी सौंपी है.

Also Read: लोकसभा चुनाव 2024 के लिए बीजेपी के प्रभारियों की सूची जारी, विनोद तावड़े को बिहार का प्रभार, देखें लिस्ट

बड़े रणनीतिकार हैं लक्ष्मीकांत वाजपेयी

लक्ष्मीकांत वाजपेयी उत्तर प्रदेश भाजपा के दिग्गज नेता और बड़े रणनीतिकार हैं. उत्तर प्रदेश में भाजपा की सरकार बनाने में बड़ी भूमिका व रणनीति रही है. उत्तर प्रदेश के प्रदेश अध्यक्ष रहते डॉ वाजपेयी के कार्यकाल में लोकसभा चुनाव में यूपी में बीजेपी को 71 सीट पर जीत मिली थी. सांगठनिक कामकाज में भी ये दक्ष माने जाते हैं.

Also Read: झारखंड: राजद कार्यकारिणी की बैठक में चार लोकसभा सीटों पर चुनाव लड़ने का प्रस्ताव पारित, जातीय जनगणना की मांग

सभी 40 सीटों पर होगी जीत

झारखंड के पूर्व बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष व राज्यसभा सांसद दीपक प्रकाश ने सोशल मीडिया एक्स पर इस दायित्व के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा, गृह मंत्री अमित शाह समेत अन्य के प्रति आभार प्रकट किया है. उन्होंने कहा है कि बिहार की जनता ठान चुकी है. लोकसभा चुनावों में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में बिहार NDA 40 में से 40 सीटों पर बड़ी जीत हासिल करेगा.


Also Read: PHOTOS: हजारीबाग लोकसभा सीट पर 1952 से अब तक कौन-कौन बने सांसद, पूरा विवरण यहां देखें

पश्चिम बंगाल में आशा लकड़ा को दायित्व

रांची की पूर्व मेयर व बीजेपी की राष्ट्रीय मंत्री आशा लकड़ा पर बीजेपी नेतृत्व ने एक बार फिर भरोसा जताया है और लोकसभा चुनाव को लेकर उन्हें दायित्व सौंपा है. पश्चिम बंगाल लोकसभा चुनाव को लेकर एमएलसी मंगल पांडे और अमित मालवीय के साथ इन्हें भी जिम्मेदारी सौंपी गयी है. इससे पहले इन्हें पश्चिम बंगाल में सहप्रभारी का जिम्मा दिया गया था.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें