17.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

बिहार में भाजपा के साथ आज नयी सरकार बनाएंगे नीतीश कुमार, ये दो चेहरे बन सकते हैं डिप्टी सीएम..

Bihar Political Crisis: बिहार में सत्ता परिवर्तन तय लग रहा है. आज रविवार को जदयू, भाजपा के साथ मिलकर नयी सरकार बना सकती है. नीतीश कुमार सीएम पद की शपथ नौवीं बार लेंगे. भाजपा के दो डिप्टी सीएम नयी सरकार में हो सकते हैं.

Bihar Political Crisis: बिहार में सत्ता परिवर्तन तय हो गया. रविवार को जदयूविधायक दल की दिन के 10 बजे बुलायी गयी बैठक में इस पर मुहर लगा दी जायेगी. इसके बाद भाजपा और जदयू दोनों दलों के विधायक दल की साझा बैठक में मुख्यमंत्री नीतीश कुमार काे एनडीए विधायक दल का नेता चुन लिया जायेगा. सूत्रों के अनुसार नेता चुन लिये जाने के बाद नीतीश कुमार राजभवन जाकर इस्तीफा देंगे और नयी सरकार का दावा भी पेश करेंगे.

नीतीश कुमार नौवीं बार मुख्यमंत्री पद की शपथ लेंगे

सूत्र बताते हैं कि राजभवन की सहमति मिल गयी तो रविवार को ही नयी सरकार अस्तित्व में आ जायेगी. नीतीश कुमार नौवीं बार मुख्यमंत्री पद की शपथ लेंगे. अगले दिन सोमवार को नयी सरकार की कैबिनेट की मीटिंग होगी, जिसमें विधानमंडल का सत्र बुलाने और विश्वास का मत हासिल करने पर फैसला होगा. इसके पहले शनिवार को मुख्यमंत्री आवास 01 अणे मार्ग पर जदयू की कोर टीम की बैठक हुई. इसमें सभी विधायकों को पटना में बने रहने को कहा गया है. देर शाम कई विधायक मुख्यमंत्री आवास पहुंचे.

भाजपा के दो डिप्टी सीएम बनेंगे

रविवार को दिन के 10 बजे जदयू विधायक दल की बैठक में राजद के साथ वाली सरकार से नाता तोड़ने और नयी सरकार के गठन का रास्ता साफ हो जायेगा. नयी सरकार में भाजपा के दो उप मुख्यमंत्री होंगे. सुशील मोदी या तारकिशोर प्रसाद में से किसी एक के नाम पर मुहर लगेगी. दूसरी उप मुख्यमंत्री रेणु देवी को बनने की संभावना है. हालांकि, इस पूरी घटनाक्रम में भाजपा और जदयू की ओर से आधिकारिक रूप से कोई नेता बोलने से इन्कार करते रहे. इधर, राजनीतिक उठापटक के बीच नयी दिल्ली में लोजपा रामविलास के अध्यक्ष चिराग पासवान ने गृह मंत्री अमित शाह से मुलाकात की.

Also Read: Bihar Politics: बिहार में आज फिर बदलेगी सत्ता, एनडीए सरकार में मुख्यमंत्री बनेंगे नीतीश कुमार
खरगे से नीतीश की नहीं हो पायी बात

कांग्रेस विधायक दल में टूट की अटकलें लगती रहीं. कांग्रेस के राष्ट्रीय महासचिव जयराम रमेश ने कहा कि मल्लिकार्जुन खरगे ने नीतीश कुमार से बात करने की कोशिश की, लेकिन उनकी बात नहीं हो पायी.

राजद में लालू लेंगे फैसले

बिहार में उपजे सियासी असमंजस के बीच राष्ट्रीय जनता दल ने अंतिम फैसला लेने के लिए पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष लालू प्रसाद को अधिकृत कर दिया है. राजद की नजर मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के अगले कदम पर होगी. शनिवार को उपमुख्यमंत्री तेजस्वी प्रसाद यादव के आवास पर राजद विधायक दल की बैठक हुई. इसमें पार्टी विधायकों व विधान पार्षदों ने हाथ उठाकर एक स्वर में लालू प्रसाद यादव के फैसले के साथ जाने का संकल्पलिया. राष्ट्रीय अध्यक्ष लालू प्रसाद, उपमुख्यमंत्री तेजस्वी प्रसाद यादव, प्रदेश अध्यक्ष जगदानंद सिंह समेत पार्टी समेत वरीय नेताओं की उपस्थिति में कई नीतिगत निर्णय लिये गये. तय किया गया कि पार्टी का कोई भी पदाधिकारी, विधायक या नेता मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के खिलाफ अभी तल्ख टिप्पणी नहीं करेंगे. मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के साथ अभी सरकार में बने रहने की बात ही कही जायेगी. राजद अभी तमाम विकल्पों को खोल कर रखने की रणनीति पर चलेगा.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें