बिहार में एक बार फिर नई सरकार बनने जा रही है. नीतीश कुमार ने राज्यपाल से मुलाकात के बाद महागठबंधन सरकार के मुख्यमंत्री पद से इस्तीफा दे दिया है. वहीं, राज्यपाल के निर्देश पर नीतीश कुमार फिलहाल कार्यवाहक मुख्यमंत्री के तौर पर काम कर रहे हैं. अब बिहार के पूर्व उप मुख्यमंत्री और राज्यसभा सांसद सुशील कुमार मोदी ने नीतीश कुमार के इस्तीफे पर प्रतिक्रिया दी है. उन्होंने कहा कि महागठबंधन सरकार के सीएम पद से इस्तीफा देने के लिए नीतीश कुमार को बधाई, मैं जानता था कि राजद और जदयू का गठबंधन अप्राकृतिक है.
सुशील मोदी ने नीतीश कुमार को दी बधाई
बीजेपी नेता सुशील मोदी ने कहा कि हम नीतीश कुमार के इस्तीफे देने के फैसले का स्वागत करते हैं. महागठबंधन सरकार के मुख्यमंत्री पद से इस्तीफा देने के लिए उन्हें बहुत-बहुत बधाई. सुशील मोदी ने कहा कि मुझे पता था कि राजद और जदयू के बीच का गठबंधन अप्राकृतिक है. जब नीतीश कुमार ने बीजेपी से अलग होकर राजद और कांग्रेस के साथ सरकार बनाई थी तो मैंने उस वक्त कहा था कि यह ज्यादा दिन नहीं चलने वाला है. मैंने जो कहा था वही हुआ.
महागठबंधन सरकार के सीएम पद से इस्तीफ़ा देने के लिए नीतीश कुमार को बधाई !
— Sushil Kumar Modi (@SushilModi) January 28, 2024
सम्राट चौधरी और विजय सिन्हा को भी सुशील मोदी ने दी बधाई
सुशील मोदी ने सम्राट चौधरी और विजय सिन्हा को भी बधाई दी. उन्होंने कहा कि सम्राट चौधरी को भाजपा विधान मण्डल दल का नेता और विजय सिन्हा जी को उपनेता चुने जाने पर हार्दिक बधाई. उन्होंने बताया कि बीजेपी और जेडीयू मिलकर बिहार में सरकार बनाने जा रहे हैं. इसके लिए कवायद शुरू हो गयी है. अगले कुछ घंटों में नई सरकार का गठन हो जाएगा. इस सरकार के मुखिया नीतीश कुमार होंगे.
श्री सम्राट चौधरी के बीजेपी विधान मण्डल दल के नेता और श्री विजय सिन्हाजी के उप नेता चुने जाने पर हार्दिक बधाई ! @News18Bihar @ANI
— Sushil Kumar Modi (@SushilModi) January 28, 2024
जंगलराज खत्म करने के लिए भाजपा हमेशा प्रयासरत रही : सुशील मोदी
सुशील मोदी ने उम्मीद जताते हुए कहा कि बिहार में डबल इंजन की सरकार विकास की नई राह तय करेगी. भाजपा हमेशा से प्रदेश में जंगलराज खत्म करने के लिए प्रयासरत रही है. बीजेपी नीतीश कुमार का इस्तीफा देकर राजभवन से बाहर आने का इंतजार कर रही थी. जब उन्होंने महागठबंधन से नाता तोड़कर बीजेपी से समर्थन मांगा तो हमने अपना समर्थन दिया और नई सरकार बनाने के लिए अपना मत दे दिया.
Also Read: लैंड फॉर जॉब मामले में समन के बाद सुशील मोदी का हमला, बोले- लालू यादव बताएं नौकरी के बदले जमीन लेने का सच
Also Read: सुशील मोदी का बड़ा बयान- मैं किसी पद की रेस में नहीं, राजनीति में कोई दरवाजा हमेशा के लिए बंद नहीं