Bihar Political Crisis: बिहार की राजनीति में बड़ा उलटफेर हुआ है. जदयू ने महागठबंधन से खुद को अलग कर लिया और बिहार में चल रही नीतीश-तेजस्वी सरकार गिर गयी. गुरुवार से ही बिहार की सियासत में उबाल नजर आने लगा था लेकिन अटकलों का बाजार गरम रहा. शनिवार तक स्थिति लगभग साफ होने लगी कि नीतीश कुमार अब भाजपा के साथ मिलकर सरकार बना सकते हैं. वहीं रविवार को नीतीश कुमार ने राज्यपाल को अपना इस्तीफा सौंप दिया और भाजपा के साथ मिलकर एनडीए सरकार बनाने का दावा पेश कर दिया. इधर भाजपा ने सम्राट चौधरी को विधानमंडल का नेता बनाया है. जबकि सूबे की नयी सरकार में दो डिप्टी सीएम के नाम सामने आए हैं.
बिहार में सरकार बदलने वाली है. विधानसभा में महागठबंधन की दलें अब विपक्ष में बैठेगी जबकि जदयू के साथ एनडीए के दल सत्ता पक्ष में रहेंगे. बिहार में सियासी समीकरण बेहद तेजी से बदला है. नीतीश कुमार के इस्तीफे के साथ ही भाजपा ने भी जदयू को साथ मिलकर सरकार बनाने के प्रस्ताव पर सहमति दे दी. इधर, रविवार को भाजपा ने विधायक दल की अहम बैठक की. इस बैठक में बिहार भाजपा के प्रभारी व पार्टी के राष्ट्रीय महासचिव विनोद तांवड़े भी मौजूद रहे. इस बैठक में तय हुआ कि सम्राट चौधरी विधानमंडल के नेता जबकि विजय सिन्हा उपनेता होंगे.
Also Read: नीतीश कुमार के फैसले पर क्या बोले देश के दिग्गज नेता? जानिए बिहार में सरकार गिरने पर आयी प्रतिक्रिया..
बिहार की नयी सरकार में दो डिप्टी सीएम होंगे. भाजपा प्रवक्ता ने समाचार एजेंसी ANI को दोनों नेताओं के नाम भी बताए हैं जो उपमुख्यमंत्री पद की शपथ लेंगे. हालांकि भाजपा की बैठक के बाद से ही ये चर्चा तेज है कि सम्राट चौधरी और विजय सिन्हा को भाजपा उपमुख्यमंत्री बनाएगी. ये बैठक में तय हुआ है. लेकिन इसपर भाजपा की ओर से आधिकारिक बयान नहीं आया है. लेकिन एक मीडिया चैनल पर बात करते हुए पूर्व उपमुख्यमंत्री तारकिशोर प्रसाद ने सम्राट चौधरी के नाम की पुष्टि जरूर कर दी. वहीं भाजपा के प्रवक्ता सुमित शशांक ने कहा कि सम्राट चौधरी और विजय सिन्हा डिप्टी सीएम बनाए जाएंगे.
#WATCH बिहार बीजेपी के प्रवक्ता सुमित शशांक ने कहा, "…सम्राट चौधरी और विजय सिन्हा बिहार के उपमुख्यमंत्री बनेंगे…"#biharpolitcs pic.twitter.com/lkX8qbnfrE
— ANI_HindiNews (@AHindinews) January 28, 2024
गौरतलब है कि बिहार में एनडीए सरकार बनने जा रही थी. रविवार को शाम 5 बजे नयी सरकार में मुख्यमंत्री पद की शपथ नीतीश कुमार लेंगे. वहीं उनके साथ एनडीए के 8 अन्य मंत्री शपथ लेंगे. नयी सरकार में जीतन राम मांझी की पार्टी हम और एनडीए के अन्य घटक दलों का भी समर्थन है. वहीं महागठबंधन अब विपक्षी खेमा बन चुका है.