रविवार को हैदराबाद में पहले टेस्ट मैच में इंग्लैंड ने भारत को 28 रनों से हरा दिया. इस टेस्ट का परिणाम चौथे दिन ही सामने आ गया. इस हार के बाद भारतीय क्रिकेट टीम विश्व टेस्ट चैंपियनशिप (डब्ल्यूटीसी) अंक तालिका में पांचवें स्थान पर खिसक गई है. मैच के बड़े हिस्से में भारत का दबदबा रहा लेकिन ओली पोप की शानदार पारी और टॉम हार्टले के सात विकेट ने मेहमान टीम को जीत दिला दी. इस हार के बाद अंक तालिका पर नजर डालें तो भारत ने डब्ल्यूटीसी में अपने पांच मैचों में सिर्फ दो जीत हासिल की हैं और टीम का अंक प्रतिशत (पीसीटी) 43.33 है.
रोहित शर्मा एंड कंपनी को हुआ नुकसान
इंग्लैंड के खिलाफ हार के बाद रोहित शर्मा एंड कंपनी दक्षिण अफ्रीका, न्यूजीलैंड और बांग्लादेश से भी नीचे आ गई है. गाबा में वेस्टइंडीज के खिलाफ दूसरा टेस्ट हारने के बावजूद ऑस्ट्रेलिया 55 पीसीटी के साथ सूची में टॉप पर है. वेस्टइंडीज के लिए आज ऑस्ट्रेलिया पर जीत एक जश्न से कम नहीं थी. वेस्टइंडीज ने ऑस्ट्रेलिया पर 27 साल बाद यह जीत दर्ज की है. मैच के हीरो शामार जोसेफ थे, जिन्होंने 7 विकेट चटकाए.
Also Read: IND vs ENG: कप्तान रोहित शर्मा ने बताई हार की बड़ी वजह, कहा – एक टीम के रूप में हम हुए ‘फेल’टॉम हार्टले ने चटकाए 7 विकेट
भारत और इंग्लैंड के मुकाबले की बात करें तो डेब्यू करने वाले मेहमान स्पिनर टॉम हार्टले ने दूसरी पारी में भारत के सात बल्लेबाजों को आउट कर अपनी टीम की जीत सुनिश्चित की. उन्होंने पहली पारी में भी दो विकेट चटकाए थे. पहली पारी में जो रूट को चार सफलता मिली थी. भारत ने पहली पारी में इंग्लैंड के बल्लेबाजों को पानी पिला दिया था और पूरी टीम 246 के स्कोर पर सिमट गई थी.
पहली पारी में था भारत का दबदबा
पहली पारी में भारत ने यशस्वी जायसवाल, केएल राहुल और रवींद्र जडेजा के अर्धशकों की मदद से 436 रन बनाए. मेजबान टीम 190 रनों की पहली पारी की बढ़त के बाद जीत के प्रति आश्वस्त थी. लेकिन ओली पोप ने वह कमाल कर दिखाया जो भारतीय परिस्थितियों में शायद ही किसी विदेशी बल्लेबाज ने अब तक किया हो. उन्होंने 196 रनों का ताबड़तोड़ पारी खेली.
Also Read: IND vs ENG: शुभमन गिल के खराब फॉर्म पर आया केएल राहुल का बयान, कहा – सबसे साथ ऐसा होता हैदूसरी पारी में इंग्लैंड ने बनाए 420 रन
इंग्लैंड ने दूसरी पारी में पोप के बड़े स्कोर की मदद से 420 रन बनाए. भारत को जीत के लिए 231 रनों का लक्ष्य मिला. यह लक्ष्य उस समय आसान लग रहा था जब दोनों सलामी बल्लेबाज रोहित शर्मा और जायसवाल शानदार बल्लेबाजी कर रहे थे. लेकिन आज हार्टले का दिन था. भारतीय टीम 28 रन पीछे रह गई. जीत के बाद इंग्लैंड के कप्तान बेन स्टोक्स ने कहा कि जब से मैंने कप्तानी संभाली है. यह 100 प्रतिशत हमारी सबसे बड़ी जीत है.
7 विकेट चटकाने वाले टॉम हार्टले चांद पर
सात विकेट चटकाने वाले हार्टले ने जीत के बाद कहा कि यह अविश्वसनीय है. यह जीत कुछ समय तक थमने वाली नहीं थी. मैं चांद पर हूं. भारत 2012 के बाद से घरेलू टेस्ट सीरीज में अब तक नहीं हारा है. 2012 में एलिस्टर कुक की अगुवाई में इंग्लैंड के हाथों भारत को टेस्ट सीरीज में हार का सामना करना पड़ा था. मौजूदा सीरीज को जीतने के लिए भारत को तीन मुकाबले जीतने होंगे.
Also Read: IND vs ENG: सुनील गावस्कर ने लगाई केविन पीटरसन की क्लास, हैदराबाद की पिच पर उठाए थे सवाल