रांची : राज्य में मौसम का मिजाज एक बार फिर बदल सकता है. 31 जनवरी और एक फरवरी को बारिश हो सकती है. दो फरवरी से मौसम साफ हो सकता है. मौसम का मिजाज बदलने से न्यूनतम तापमान चढ़ सकता है. अधिकतम तापमान में कमी हो सकती है. इससे ठंड का एहसास ज्यादा होगा. मौसम केंद्र के अनुसार 29 जनवरी से आकाश में बादल आ सकता है. इससे न्यूनतम तापमान 29 और 30 जनवरी को चढ़ सकता है. 31 जनवरी को राज्य के दक्षिण तथा निकटवर्ती मध्य भाग (बोकारो, रामगढ़, रांची, चाईबासा, जमशेदपुर, सरायकेला-खरसांवा, गुमला सिमडेगा) में कहीं-कहीं हल्की बारिश हो सकती है. एक फरवरी को राज्य के उत्तर पूर्वी, दक्षिण तथा निकटवर्ती मध्य भाग ( बोकारो, रामगढ़, रांची, चाईबासा, जमशेदपुर, सरायकेला-खरसांवा, गुमला सिमडेगा, गिरिडीह, धनबाद, देवघर, जामताड़ा, दुमका, पाकुड़, गोड्डा, साहेबगंज) में कहीं-कहीं हल्की बारिश हो सकती है. इस दौरान अधिकतम तापमान 24 तथा न्यूनतम तापमान 12 से 14 डिग्री सेसि के बीच हो सकता है. मौसम केंद्र ने पूर्वानुमान किया है कि दो फरवरी से धूंध और कोहरा रह सकता है. दोपहर के बाद मौसम साफ हो सकता है. अधिकतम तापमान 26 के करीब पहुंचा . इधर, खिली धूप होने के कारण अधिकतम तापमान चढ़ गया है. रविवार को राजधानी का अधिकतम तापमान 26 डिग्री सेसि के आसपास रहा. वहीं न्यूनतम तापमान 10 डिग्री सेसि से नीचे रहा. अभी भी राज्य के कई जिलों का न्यूनतम तापमान 10 डिग्री सेसि से नीचे चल रहा है.
रांचीजेसीआइ रांची नियो ने सातवां पदस्थापना समारोह का आयोजन स्थानीय होटल में किया. संस्थापक अध्यक्ष प्रकाश अग्रवाल और क्षेत्रीय उपाध्यक्ष देवेश नागोरी ने कार्यक्रम की शुरुआत की. अध्यक्ष चंद्रकांत सिंघानिया ने साल भर में किये गये कार्यक्रमों को पेश किया. जेसीआइ रांची नियो के क्षेत्रीय उपाध्यक्ष देवेश नागोरी ने नवनिर्वाचित अध्यक्ष गोपेश गोयनका को अध्यक्ष पद की शपथ दिलायी. इसके बाद गोपेश गोयनका ने अपने कार्यकारिणी सदस्यों को शपथ दिलायी. नयी कार्यकारिणी में तिरु जालान ने सचिव के रूप में शपथ ली. इनके साथ उपाध्यक्ष अभिषेक सिन्हा, प्रकाश रुंगटा, कुशल सर्राफ, विकास गोयल, अनिल धानुका एवं राहुल पोद्दार हैं. वहीं, कोषाध्यक्ष पद की जिम्मेदारी अनुज अग्रवाल और सह सचिव अनूप बंका को बनाया गया. वहीं, सैंकी रायका , राहुल घोष, सुमित महलका, सुरेश, अभिषेक जैन ,अमित किशोर, अभिषेक झाझरिया और मयंक कोठारी को निदेशक बनाया गया है. इधर, म्यूजिकल नाइट का सभी सदस्यों ने लुत्फ उठाया. मौके पर पूर्व अध्यक्ष साकेत सर्राफ, संदीप जालान, धीरज अग्रवाल, निलेश चौधरी, निलेश छावनिका, रिंकू अग्रवाल, गौरव कानोडिया, संदीप कनोई आदि उपस्थित थे. स्वागत पूर्व अध्यक्ष चंद्रकांत सिंघानिया और मंच संचालन अंकित राजगढ़िया ने किया.