रांची : अमृत सरोवर योजना के तहत राज्य में 59 अमृत सरोवर बना लिये गये हैं. वहीं 529 तालाबों का निर्माण कराया गया है, जबकि 71 डोभा का का निर्माण हुआ है. वहीं योजना के प्रोडक्शन सिस्टम के तहत 3,755 हेक्टेयर भूमि में कृषि, वानिकी, हॉर्टिकल्चर, सब्जी और मिलेट्स की खेती आदि का कार्य किया गया है. आजीविका के लिए भी कई तरह की गतिविधियां की जा रही हैं. मुर्गी, बत्तख, बकरी,मछली और सूअर पालन आदि के क्षेत्र में कार्य किये गये हैं. इसके अलावा मशरूम का उत्पादन भी किया गया है.
इसके अलावा राज्य में जलछाजन परियोजनाओं के भी कई कार्य पूरे कर लिये गये हैं. राज्य संपोषित नाबार्ड आरआइडीएफ ट्रेंच अंतर्गत जलछाजन योजना में गोड्डा, जामताड़ा, देवघर, दुमका, साहिबगंज, सरायकेला-खरसावां और पूर्वी सिंहभूम में कुल 29 जलछाजन परियोजनाओं का क्रियान्वयन किया गया है. उपचार क्षेत्र के लिए 1051 गांवों में कार्य पूरा भी कर लिया गया है. इस परियोजना में चार वर्षों में 24150 हेक्टेयर में लैंड ट्रीटमेंट, ड्रेनेज लाइन ट्रीटमेंट अंतर्गत 31,325 घन मीटर लूज बोल्डर स्ट्रक्चर का काम किया गया है.
Also Read: रांची : झामुमो कार्यकर्ताओं का राजभवन मार्च कल